
सुंदर और जीवंत प्रदर्शन ऑनलाईन कक्षा के माध्यम से संपन्न
सक्ती- शासन की महत्वपूर्ण योजना पढ़ई तूहर द्वार के अंतर्गत 23 जून को जिला जांजगीर चांपा ब्लाक सक्ती अंतर्गत ऑनलाईन कक्षाओं की प्रस्तुति हुई तथा इन कक्षाओं में विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया शिक्षको के द्वारा विभिन्न कौषलों का उपयोग करते हुए ऑन लाईन से नवाचारी गतिविधियां दिखाई गई । इस दौरान ऑनलाईन होमवर्क, प्रश्न पूछना परियोजना कार्य, छात्र व शिक्षकों के मध्य संपन्न हुआ । सहायक शिक्षक श्रीमती मीरा देवांगन शासकीय प्राथ.शाला मसनिया खुर्द संकुल रगजा के द्वारा पर्यावरण पाठ छ.ग. के लोकशिल्प 5 वीं की आज की इस आनलाईन कक्षा में छत्तीसगढ़ के लोक शिल्प के अंतर्गत काष्ठशिल्प, बांस शिल्प, रजवार शिल्प, लौह शिल्प ,मृदा शिल्प, गढ़वा शिल्प का बहुत ही सुंदर और जीवंत प्रदर्शन इस ऑनलाईन कक्षा के माध्यम से संपन्न किया ।

विभिन्न प्रकार के टी.एल.एम. के माध्यम से बांस शिल्प अंतर्गत बांस की टोकरियों और बांस से बने विभिन्न प्रकार के आकर्शक, दैनिक जीवन की आवश्यकताओं पर आधारित, वस्तुओं का प्रदर्शन किया गया तथा साथ ही साथ मृदा शिल्प के अंतर्गत मिट्टी के विभिन्न प्रकार के बर्तन व घरों में उपयोग में आने वाले अन्य सजावटी सामानों की प्रस्तुति की गई । मिट्टी के खिलौने को बनाकर दिखाया गया तथा मिट्टी के खिलौने का भी टी.एल.एम. के रूप में प्रदर्शन श्रीमती मीरा देवांगन के द्वारा किया गया जो कि बच्चों व अन्य शिक्षक साथियों के लिए काफी रोचक रहा ।
