गांव, गरीब व किसान का विकास ही कांग्रेस की पहली प्राथमिकता – ज्योत्सना महंत
सक्ती : सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत जो कि सक्ती विधानसभा क्षेत्र का सघन दौरा कर रही हैं इसी कड़ी में दौरे के दूसरे दिन की शुरुवात बोरदा ग्राम में बहुत ही आत्मीय स्वागत से प्रारंभ हुई।
डॉ चरणदास महंत की पत्नी कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत अपने दौरे के दूसरे दिन की शुरूआत बोरदा से करने जांजगीर से सक्ती के कंचनपुर पहुंची।


जहां नगरपालिका परिषद सक्ती के कांग्रेसी पार्षद, पूर्व पार्षदों व कांग्रेसियों द्वारा आत्मीय स्वागत किया गया। स्वागत कार्यक्रम में मुख्य रूप से वरिष्ठ पार्षद ईश्वर लोधी, रामसंजीवन देवांगन, गजाधर यादव , पूर्व पार्षद संतोष सोनी, जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर, गिरधर जायसवाल, पिंटू ठाकुर,घनश्याम देवांगन,नंदकिशोर पटेल, यशवंत साहू, सरपंच सकरेली डमरू साहू, उत्तम लहरे, राजू जायसवाल, गीता देवांगन, सरपंच अचनाकपुर वंदना राज, गजा लाल साहू बोरदा, सरपंच बोरदा संजय सिंह सिदार सहित बड़ी संख्या में नगर व ग्रामीण क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।

स्वागत के बाद श्रीमती ज्योत्सना महंत ग्राम बोरदा पहुंची, जहां ग्रामीणों ने कर्मा नृत्य के साथ स्वागत करते हुए गांव का भ्रमण कराया। बोरदा के बाद श्रीमती महंत सकरेली पहुंची। सकरेली में भी ग्रामीणों द्वारा स्वागत किया गया।

दौरे के अगली कड़ी में श्रीमती महंत ग्राम पंचायत आमपाली पहुंची जहां सरपंच पिंकी जगत, उपसरपंच अशरफ खान व सचिव मालिकराम सिदार, मोहन दास, गेंद सिंह सिदार, मंगलीबाई सहित पंचगणो व ग्रामीणों ने स्वागत किया वहीं ठाकुरदेव चौक में ग्रामीणों को सांसद ने संबोधित किया। जिसके बाद जुड़गा के लिए रवाना हुई, जहां नवीन आंगनबाड़ी भवन का उद्घाटन कर जुड़गा में डिजिटल आंगनबाड़ी का उद्घाटन किया। उपस्थित स्कूली बच्चों से मिली व प्रोजेक्टर के माध्यम से कार्टून फ़िल्म का आनंद लेते बच्चों से मिली। आंगनबाड़ी के बच्चों ने भी सांसद को अपने नजदीक देख अपनी खुशी का इजहार किया व जय जोहार कहकर सांसद श्रीमती महंत का अभिवादन किया।

पर्यटन की दृष्टि से महत्वपूर्ण ग्राम पनारी पहुंच ग्रामीणों से मिली व वनभोज किया। कार्यक्रम में मुख्य रूप से पूर्व विधायक सरोजा राठौर, वरिष्ठ कांग्रेसी व दौरा कार्यक्रम के संयोजक मनहरण राठौर, सूरज महंत, नगरपालिका सक्ती पूर्व अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल, विधायक प्रतिनिधि आनंद अग्रवाल, पीयूष राय अधिवक्ता, बसंत गबेल देवरी, रहमत अली, रहमान खान, सलीम खान, जाहिद खान, सुरुत्ति जायसवाल सरपंच जुड़गा, कुशल पटेल, सोनसाय अधिकारियों में एसडीएम बीएस मरकाम, एसडीओपी शोभराज अग्रवाल, टीआई रविन्द्र अनंत, सीईओ जनपद आरएस साहू, नायब तहसीलदार शिव कुमार डनसेना, खाद्य निरीक्षक जितेंद्र दिनकर, वन परिक्षेत्र अधिकारी श्रीमती आरती पावले, परियोजना अधिकारी आइसीडीएस समीर सौरभ, पटवारी यूनुस परवेज़ अहमद, करा रोपण अधिकारी शंकर प्रसाद पटेल, सचिव जुड़गा संपत लाल सिदार, उपसरपंच जुड़गा केशव पटेल, कोटवार बाबू सिंह कंवर, रणवीर जायसवाल,घनश्याम देवांगन, नंदकिशोर पटेल, हेमंत डनसेना अधिवक्ता, जिवेंद्र राठौर सरपंच पासीद, राकेश राठौर, वरिष्ठ कांग्रेसी घनश्याम पांडे, प्रशांत डनसेना, सूरज सोनी, जबर खान, मना राम, गुलाब खान, राजू गबेल, सुलाब खान, अंजू राठौर, पीयूष राय, रथराम पटेल, मंगलू राम कंवर, कन्हैया कंवर कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सक्ती, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस के नेता व अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।



