
रायगढ़ में भारी बारिश ने मचाया कोहराम
रायगढ़: ( रिपोर्ट,मंगलेश डनसेना)रायगढ़ में हो रही लगातार बारिश से शहरवासी तो परेशान हैं ही साथ ही साथ गाँव मे रहने वाले लोगों को भी काफी दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है | गाँव में मिट्टी से बने घर इस पानी से ढह गए हैं तो कई किसानों की फसलें पानी में डूब गई हैं | एक ऐसा ही मामला सामने आ रहा है जिसमें खरसिया ब्लॉक के बसनाझर गांव में पहाड़ से नीचे आने वाला पानी गाँव मे पूरी तरह से भर गया है तथा आस पास के खेत भी पानी से डूब चुके हैं। खरसिया ब्लॉक के सीमा पर बासनपाली और बाड़ादरहा (डभरा ब्लॉक) के बीच बना पुल के उपर से पानी का बहाव बढ़ गया है ऐसे में कई खेत भी डूब गए हैं जिससे किसानों को काफी नुकसान हो रहा है |
देखें वीडियो:
Live Share Market



