
कैबिनेट बैठक से शिक्षकों की उम्मीद टूटी,,, शिक्षकों की बहुप्रतीक्षित मांग पर विचार नहीं किया गया
रायपुर: प्रदेश के मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में कैबिनेट की बैठक आज संपन्न हुई। प्रदेश में कार्यरत लगभग 109000 सहायक शिक्षकों को इस कैबिनेट के बैठक से उम्मीद थी कि उनकी वर्षों लंबित वेतन विसंगति दूर होगी और डी ए में बढ़ोत्तरी की घोषणा कर सकते हैं, साथ ही खुली स्थानांतरण नीति की घोषणा होगी। लेकिन प्रदेश के शिक्षकों को इस कैबिनेट बैठक से निराशा ही हाथ लगी। छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश अध्यक्ष मनीष मिश्रा , प्रदेश महासचिव चंद्र प्रकाश तिवारी ने प्रदेश सरकार के मुखिया श्री भूपेश बघेल से मांग करते हुए कहा है कि शीघ्र ही खुली स्थानांतरण नीति लागू कर सहायक शिक्षकों की बहु प्रतीक्षित मांग वेतन विसंगति को दूर करते हुए डी ए की घोषणा कर राज्य के सहायक शिक्षकों के साथ न्याय किया जाए।
Live Share Market



