
ज्योत्सना महंत की जीत जनता के लिए किए गए कार्यों की जीत है : भुरू अग्रवाल
सक्ती: छत्तीसगढ़ की कोरबा लोकसभा सीट से कांग्रेस प्रत्याशी श्रीमती ज्योत्सना महंत ने अपनी जीत दर्ज की है। कट्टर महंत समर्थक अमीरचंद अग्रवाल (भुरू) ने श्रीमती ज्योत्सना महंत से मिलकर उनको जीत की बधाई दी।

महंत समर्थक अमीरचंद (भुरू) अग्रवाल ने कहा कि कोरबा लोकसभा से श्रीमती ज्योत्सना महंत की जीत इन मायनों में भी खास है कि जहां पूरा छत्तीसगढ़ राज्य भगवामय हो गया वहीं सिर्फ एक सीट कोरबा लोकसभा को दोबारा जीतना राजनीतिक कौशल का परिचायक है।

कट्टर महंत समर्थक अमीरचंद अग्रवाल (भुरू) ने उनकी जीत पर बधाई देते हुए कहा कि यह जीत उनके द्वारा क्षेत्र की जनता के लिए किए गए कार्यों की जीत है, उनके प्रति जनता के विश्वास की जीत है।

अमीरचंद (भुरू) अग्रवाल ने कहा कि प्रदेश में कांग्रेस की हालत गम्भीर है 11 लोकसभा सीटों में से 10 सीटों पर कांग्रेस पार्टी की हार हुई है इस विषय में पार्टी फोरम पर पार्टी को समीक्षा करने की जरूरत है जिससे हार के कारणों का पता लगाया जा सके।



