डीएमएफ से 150, सांसद मद से 64 आक्सीजन कंस्ट्रेटर की खरीदी
कोविड मरीजों को मिलेगी बेहतर उपचार की सुविधा,
जांजगीर-चांपा : कलेक्टर श्री यशवंत कुमार के मार्ग दर्शन में जिले में स्वास्थ्य सुविधाओं को बेहतर बनाने के लिए सतत प्रयास किया जा रहा है। वर्तमान में वैश्विक महामारी कोरोनावायरस से संक्रमित मरीजों के बेहतर उपचार की सुविधा उपलब्ध कराने के लिए वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलेंडर, ऑक्सीजन कंसंट्रेटर आदि उपलब्ध कराया जा रहा है। इसी कड़ी में जिला खनिज न्यास मद से आज 150 और सांसद मद से ऑक्सीजन कंसंट्रेटर की खरीदी के लिए आर्डर दिया गया है। इसमें से 70 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्राप्त हो चुके हैं।
उपसंचालक योजना एवं सांख्यिकी ने बताया कि कॉविड संक्रमित मरीजों के बेहतर उपचार के लिए डीएमएफ मदद से 150 और सांसद मद से 64 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर मशीन की खरीदी की जा रही है इसमें से 70 ऑक्सीजन कंसंट्रेटर प्राप्त हो गए हैं। जिसे आवश्यकता अनुसार कोविड केयर सेंटर्स में उपलब्ध करवाया जा रहा है। दो-तीन दिनों के भीतर शेष ऑक्सीजन कंसंट्रेटर भी प्राप्त हो जाएंगे। आवश्यकता अनुसार उन्हें उन्हें भी कोविड केयर सेंटर्स में उपलब्ध करा दिया जाएगा।



