
तिवारी को मिला उत्कृष्ट शिक्षक का पुरूस्कार
सक्ती — चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव के द्वारा विधानसभा चंद्रपुर अंतर्गत मालखरौदा और डभरा विकासखण्ड के सेवानिवृत शिक्षक , अध्यापन के क्षेत्र में और कोरोना काल में सेवा देने वाले शिक्षकों का सम्मान समारोह डभरा के सृजन स्कूल में 25/9/2022 को रखा गया।
इस समारोह में छत्तीसगढ़ सहायक शिक्षक फेडरेशन के प्रदेश महासचिव , कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन के जिला प्रवक्ता / मिडिया प्रभारी चन्द्र प्रकाश तिवारी और लक्ष्मी यादव को भी सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि चंद्र प्रकाश तिवारी के द्वारा कोरोना काल में मानव सहायतार्थ ग्रुप सक्ती के नाम से ग्रुप बनाकर अपने साथ 200 से अधिक शिक्षकों को जोड़कर लगभग 230 गरीब , असहाय , निशक्त और बुजुर्ग परिवारों को सुखा राशन का वितरण का कार्य किया गया था।

पुरुस्कार वितरण समारोह में विधायक रामकुमार यादव , जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती बी एल खरे और वरिष्ठ कांग्रेस नेता राईस किंग खूंटे के हाथों चंद्र प्रकाश तिवारी सम्मानित किए गए ।



