डॉ महंत करेंगे मंडी का उद्घाटन, वर्षों पुरानी मांग हुई पूरी
सक्ती: विगत कई वर्षों से स्थायी सब्जी मंडी की मांग स्थानीय सब्जी व्यापारियों के द्वारा की जा रही थी। अथक मेहनत के बाद आखिरकार उनकी मांग को स्वीकार करते हुए शासन के द्वारा ग्राम पंचायत पोरथा से लगे ग्राम डोंगिया में स्थल चयनित कर स्थान दिया गया ।

मां मड़वारानी न्यू सब्जी मंडी डोगिया सक्ती का आज दिनांक को उद्घाटन समय 3:00 बजे किया जाएगा। इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत ,एवं अध्यक्षता पूर्व विधायक सरोजा मनहरण राठौर, विशिष्ट अतिथि जनपद अध्यक्ष राजेश राठौर, उपाध्यक्ष, नगर पालिका अध्यक्ष सुषमा दादू जायसवाल , उपाध्यक्ष श्रीमती नेहा श्याम सुंदर अग्रवाल, रिंकू आनंद अग्रवाल, मुख्यकार्यपालन अधिकारी डीएस यादव, उपाध्यक्ष ममता प्रेम पटेल, जनपद सदस्य मधु राठौर, सरपंच मधु श्याम राठौर सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे।
Live Share Market



