
कोविड-19 : खरसिया में लिए गए 121 सैंपल
▫️
स्वास्थ्य विभाग द्वारा जांच के लिए लगाया गया सात दिवसीय शिविर
खरसिया संवेदनशील कलेक्टर भीम सिंह एवं सीएचएमओ सूर्यकांत केसरी के निर्देश पर खरसिया में कोविड-19 की जांच के लिए सात दिवसीय शिविर लगाया गया है। जिसमें पहले दिन 121 लोगों का सैंपल लिया गया।

टाउनहॉल मैदान स्थित दीनदयाल उपाध्याय सभा भवन में स्वास्थ्य विभाग की ओर से आयोजित शिविर में पहले दिन कोविड-19 से संबंधित जांच में रैपिट्स एन्टीजन के 19 नतीजे मिले। वहीं आरटीपीसीआर 102 यह परिणाम 2 या 3 दिन बाद प्राप्त हो पाएंगे। रवि राठौर ने बताया कि कुल 121 सैंपल लिए गए। वहीं यह शिविर 31 तारीख तक प्रतिदिन लगाया जाएगा।

वार्ड नंबर 16 से दो पॉजिटिव मरीज पाए जाने के कारण उनके लगभग पूरे परिवार ने अपने सैंपल दिए। वहीं स्वच्छता दीदीयों तथा भाजपा मंडल अध्यक्ष सतीश अग्रवाल ने जांच करवाई।
Live Share Market



