सक्ती के पीला महल में प्रभारी मंत्री खुशवंत साहेब का भव्य स्वागत, अजगर माला और फटाकों से गूंज उठा नगर

सक्ती: छत्तीसगढ़ शासन के कैबिनेट मंत्री एवं सक्ती जिले के प्रभारी मंत्री माननीय खुशवंत साहब के प्रथम सक्ती आगमन पर मंगलवार को अभूतपूर्व उत्साह देखने को मिला। स्वागत कार्यक्रम का नेतृत्व जिला पंचायत सदस्य एवं सभापति राजा धर्मेंद्र सिंह जी ने किया, जिनकी अगुवाई में हजारों की संख्या में शहर और ग्रामीण अंचल से लोग स्वागत के लिए एकत्र हुए।

 

 

पीला महल परिसर में मंत्री खुशवंत साहब को भव्य अजगर माला पहनाकर सम्मानित किया गया, जो पूरे समारोह का विशेष आकर्षण बना। लोगों ने फूल-मालाओं और जयघोषों के साथ मंत्री जी का स्वागत किया। इसके साथ ही रंग-बिरंगे गुब्बारे आसमान में छोड़े गए, जिससे वातावरण और भी आनंदमय हो गया। स्वागत समारोह में उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए मंत्री खुशवंत साहब ने सक्ती की जनता के प्रेम और स्नेह के प्रति हृदय से आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि सक्ती उनका अपना घर है,और यहां के विकास के लिए वे हर संभव प्रयास करेंगे। उन्होंने भरोसा दिलाया कि क्षेत्र में शिक्षा,स्वास्थ्य,सड़क और रोजगार जैसे मूलभूत क्षेत्रों में जल्द ही नए प्रोजेक्ट शुरू किए जाएंगे, जिससे आम नागरिकों और युवाओं को बेहतर सुविधाएं मिलेंगी।

 

प्रभारी मंत्री ने अपने उद्बोधन में विशेष रूप से राजा धर्मेंद्र सिंह का उल्लेख करते हुए कहा कि उनके नेतृत्व में किया गया यह स्वागत समारोह अतुलनीय है। उन्होंने कहा कि पीला महल के सामने राजा धर्मेंद्र सिंह द्वारा की गई तैयारी और आयोजन की व्यवस्था अत्यंत सराहनीय रही, जो उनके जनसेवा के समर्पण को दर्शाता है।

 

इस अवसर पर नगर एवं ग्रामीण क्षेत्रों से आए जनप्रतिनिधि, पार्टी कार्यकर्ता, सामाजिक संगठन के सदस्य और बड़ी संख्या में नागरिक उपस्थित रहे। पूरे कार्यक्रम के दौरान उत्साह, सौहार्द और भाईचारे का माहौल बना रहा।

 

कार्यक्रम के अंत में मंत्री खुशवंत साहब ने कहा कि सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ अब हर घर तक पहुंचाना ही उनकी प्राथमिकता है। उन्होंने कहा कि आने वाले समय में सक्ती क्षेत्र को विकास के नए आयामों से जोड़ा जाएगा। इस अवसर पर रतिराम सिदार, पुष्पेंद्र चंद्रा, रोहित दोहरे, सुरेश जायसवाल, रामसिंह, कमल राठौर, इशांत राठौर, सूरज सोना, जग्गन्नाथ सिदार, रामगोविंद, पुरनेश, रवि गवेल,रामेश्वर, कोमल, लव कुमार चंद्र कुमार,बोकरामुड़ा सरपंच, कीर्तन सिदार, शिवनाथ बरेठ,गोरख मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close