
नगरदेवी मां महामाया मंदिर में हो रहा हवन पूजन अनुष्ठान




सक्ती: नवरात्रि के शुभपर्व में सक्ती महारानी नगरदेवी आदिशक्ति मां महामाया जी के मंदिर में आज नवरात्र की अष्टमी तिथि को हवन पूजन अनुष्ठान किया जा रहा है।
अष्टमी तिथि को होनेवाली हवन पूजन में नगर एवं आसपास क्षेत्रों के श्रद्धालुगण जो कि नवरात्रि में उपवास रहकर मां की आराधना करते हैं वो शामिल होकर अपना पूजन विधि विधान से मंदिर परिसर में सम्पन्न करते हैं। लगातार कई वर्षों से यह परंपरा चली आ रही है। माता महामाया के भक्तगण दूरदराज से आकर दर्शन प्राप्त कर माता महामाया से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं।
Live Share Market



