
तहसीलदार कार्यालय में अनाधिकृत रूप से फाइल देखने पर वकीलों ने जताई आपत्ति, अधिवक्ता संघ में हुई शिकायत, कार्रवाई की हुई मांग


सक्ती: आज दिनांक 12/9/25 को लगभग 11:30 बजे तहसील परिसर में विवाद की स्थिति निर्मित हो गई। मामले की जानकारी देते हुए अधिवक्ता मनोज जायसवाल ने बताया कि तहसीलदार न्यायालय में अधिवक्ता मनोज जायसवाल के किसी प्रकरण पर सुमित अग्रवाल निवासी हटरी चौक सक्ती के द्वारा तहसीलदार न्यायालय कक्ष में संबंधित दस्तावेजों को बार बार देखा परखा जा रहा था, इस पर अधिवक्ता मनोज जायसवाल के द्वारा आपत्ति दर्ज की गई मनोज जायसवाल के यह कहने पर कि मेरे केस के दस्तावेज क्यों देखते हो यह सुनते ही सुमित अग्रवाल के द्वारा तेज आवाज में बहस करते हुए कहा गया कि मैं ऐसा ही करूँगा रोज करूँगा मेरा तुम कुछ नहीं बिगाड़ सकते कहकर विवाद की स्थिति उत्पन्न की गई।
मामले की शिकायत करते हुए अधिवक्ता मनोज जायसवाल के द्वारा तहसीलदार सक्ती, थाना प्रभारी सक्ती तथा अधिवक्ता संघ सक्ती को ज्ञापन सौंपा गया है।
अधिवक्ता गिरधर जायसवाल के द्वारा इस प्रकार के अनाधिकृत व्यक्तियों के द्वारा केस से सम्बंधित दस्तावेजों से छेड़छाड़ पर कड़ी आपत्ति दर्ज कराई गई है तथा इस पर अधिवक्ता संघ सक्ती से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की गई है।
ज्ञात हो कि विगत दिनों भी ऐसा ही एक मामला न्यायालय परिसर में देखने को मिला था। घटना की पुनरावृत्ति ना हो तथा इस बात का विशेष ध्यान रखा जाए कि तहसील परिसर न्यायालय परिसर में अधिवक्ताओं की सुरक्षा का विशेष ध्यान रखने के उपाय किए जाए जिससे अधिवक्तागण पूर्ण सुरक्षा में कार्य कर सकें।
विदित हो कि वर्तमान में राज्य अधिवक्ता परिषद छत्तीसगढ़ का चुनाव 30 सितंबर को होने वाला है अधिवक्तागण लामबंद हो रहे हैं ऐसी परिस्थितियों में अधिवक्ताओं पर होने वाली ऐसी घटनाओं से बड़े आंदोलन की रूपरेखा बन सकती है।



