धूमधाम से मनाई गई विश्व के सबसे लंबे तिरंगे की प्रथम वर्षगांठ

रायपुर : शहर के मुख्य चौराहे जय स्तंभ चौक पर वसुधैव कुटुंबकम फाउंडेशन के सदस्यों के साथ “मेरी जान तिरंगा ” कार्यक्रम के सहयगियों के द्वारा विश्व के सबसे 15 किलोमीटर  लंबे तिरंगे की प्रथम वर्षगांठ सोशल डिस्टेंस का ध्यान रखते हुए धूमधाम से मनाई गई। जयस्तंभ चौक  और शारदा चौक को छोटे-छोटे तिरंगे और गुब्बारों से सजाते हुए शहर के विभिन्न चौराहों पर भी तिरंगा लहराया गया। इस अवसर पर कोरोना वरियर्स पुलिस जवानों का ताली बजाकर सम्मान करते हुए दस्ताने बांटे गए तथा मिठाई बांटकर एक दूसरे को बधाईयां दी गई ।

गौरतलब है कि पिछले वर्ष ” मेरी जान तिरंगा ”  कार्यक्रम के द्वारा 11 अगस्त 2019 को सबसे लंबा तिरंगा आमापारा चौक से रविशंकर विश्वविद्यालय के बीच मानव श्रृंखला से फहराते हुए नया विश्व कीर्तिमान रचा था , जिसमें वसुधैव कुटुंबकम फाउंडेशन ने मुख्य भूमिका निभाते हुए विभिन्न संगठनों के सहयोग से यह ऐतिहासिक कार्य किया था। इस मौके पर फाउंडेशन के संस्थापक श्री रविंद्र सिंह जी ने देश और प्रदेशवासियों को बधाई देते हुए कहा कि भविष्य में हमारा प्रयास है कि हम 15 किलोमीटर से भी  लंबा तिरंगा रायपुर की धरती पर फहराएंगे। हम उन सभी लोगों का धन्यवाद करना चाहते हैं जिन्होंने इस महा आयोजन में शामिल होकर परोक्ष-अपरोक्ष रूप से सहयोग किया जिससे यह सफल हो पाया । 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close