
युवा समाजसेवी अमीरचंद (भुरू) अग्रवाल को मिला सम्मान
सक्ती:नगर में छत्तीसगढ़ जर्नलिस्ट वेलफेयर यूनियन के द्वारा नगर में जनहित के कार्यों से जुड़े लोगों,संस्थाओं का सम्मान किया गया है।
इसी कड़ी में रक्तदान में अपनी महती भूमिका निभाने तथा 21 वर्षों से लगातार विभिन्न सामाजिक हित के कार्य करने के लिए नगर के युवा अमीरचंद अग्रवाल को जिला कलेक्टर नुपूर राशि पन्ना के हाथों सम्मानित किया गया है।

नगर के समाजसेवी एवं कट्टर महंत समर्थक युवा कांग्रेस नेता अमीरचंद अग्रवाल जो कि युवाओं के बीच भुरू भैया के नाम से प्रसिद्ध हैं, नगर तथा आसपास के ग्रामीण क्षेत्रों में जनहित तथा सामाजिक सरोकार से जुड़े अन्य कई मुद्दों पर हमेशा सहयोग करने में सदैव अग्रणी भूमिका निभाते हैं। नगर तथा ग्रामीण क्षेत्रों में किसी भी धार्मिक तथा सामाजिक आयोजनों में ग्रामीणों को सहयोग करने के लिए सदैव अग्रणी रहने वाले भुरू अग्रवाल के सम्मान से शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्र के युवाओं में उत्साह का वातावरण व्याप्त है। उक्त सम्मान के अवसर पर पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्यामसुंदर अग्रवाल, वार्ड पार्षद दीपक गुप्ता (रिक्की) सहित गणमान्य नागरिकगण उपस्थित थे।



