
रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुर्वेदिक औषधियों का निशुल्क वितरण
सक्ति: छत्तीसगढ़ शासन आयुष विभाग के जिला आयुर्वेद अधिकारी जांजगीर चाम्पा डॉ आर के अग्रवाल के निर्देशानुसार कोरोना महामारी के दौरान रोगप्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु आयुर्वेदिक दवाओं का निशुल्क वितरण किया जा रहा है । इसी तारतम्य में डॉ उत्तम कुमार गबेल आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारी शा.आयुर्वेद औषधालय अमलडीहा एवं उनके स्टाफ श्रीमती शशिकला चंद्रा व एम एल राज के द्वारा आज डॉ सुभाष सिंह राज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सक्ति के मार्गदर्शन एवं उपस्थिति में राजस्व विभाग के कर्मचारियों को रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने हेतु गुडुच्यादि काढ़ा एवं आयुर्वेदिक दवाओं का वितरण किया गया।


तत्पश्चात अनुविभागीय अधिकारी पुलिस शोभराज अग्रवाल के मार्गदर्शन में थाना सक्ति में अश्वगंधा चूर्ण , त्रिकटु व मुलेठी चूर्ण तथा अमृतारिष्ट का वितरण कर डॉ गबेल के द्वारा दवाओं के लाभ एवं उपयोग की विधि समझाई गई ।

इस अवसर पर उपस्थित अधिवक्ता चितरंजय पटेल ने बताया कि कोरोना काल में इन दवाओं के सेवन से लगातार रोगप्रतिरोधक क्षमता बनी हुई है इसलिए आप सभी आमजनों से प्रभावित विभाग के कर्मचारी इन दवाओं का बताए विधि अनुसार सेवन कर लाभ उठाएं ।

इस अवसर पर राजस्व विभाग के कर्मचारीगण एवं प्रभारी उपनिरीक्षक पुष्पराज साहू , सहायक उपनिरीक्षक सिंह तथा अन्य आरक्षकगण उपस्थित थे ।



