अपनी उपेक्षा का दंश झेल रहा शहर का एकमात्र बस स्टैंड,,,बस एजेंट पप्पू ठाकुर ने की बैठक एवं पानी की व्यवस्था,,

सक्ती: यूं तो सक्ती जिला मुख्यालय है पर जिला मुख्यालय जैसी कोई बात यहां पर दिखाई नहीं देती है। जिला स्तर पर जो मूलभूत आवश्यकताएं हैं उनसे भी आम जनता वंचित हो रही है।

 

सक्ती जिला मुख्यालय में स्थित एकमात्र बस स्टैंड जो अपनी बदहाल व्यवस्था पर आंसू बहा रहा है और अपनी उपेक्षा की दास्तान कह रहा है।

 

जिला मुख्यालय में स्थित बस स्टैंड में आम जनता और यात्रियों के लिए कोई भी सुविधा उपलब्ध नहीं है। पूर्व में नगरपालिका द्वारा इसकी सुध ली गई थी और व्यवस्थित करने का प्रयास किया गया था मगर वर्तमान परिस्थितियों में ना तो यहां पीने के पानी की व्यवस्था है ना ही बैठक व्यवस्था है और ना ही कैंटीन की व्यवस्था है।

 

अपनी बेबसी की कहानी कहता बस स्टैंड बताता है कि शासकीय रिकार्ड में यहां सब कुछ है मगर धरातल में कुछ भी नहीं। शासन के अनुसार यहां यात्रियों के लिए बैठने की जगह,एक कैंटीन और रात्रि विश्राम के लिए व्यवस्था से लेकर टिकट काउंटर सहित पूछताछ केंद्र सभी है मगर सिर्फ कागजों में ही इसका संचालन हो रहा है जबकि वास्तविकता इससे कोसों दूर है।

 

 

 

आम यात्रियों की परेशानी को देखते हुए बस एजेंट पप्पू ठाकुर के द्वारा पानी पीने के लिए मटकों की व्यवस्था की गई है साथ ही एक निजी बस की सीटों को निकाल कर आम यात्रियों के लिए बैठने की व्यवस्था की गई है।

 

बदहाल बस स्टैंड को व्यवस्थित एवं सुचारू किए जाने की आवश्यकता है जिससे आम यात्रियों को मूलभूत सुविधाएं मिल सके। अब देखना दिलचस्प होगा कि बस स्टैंड पर कब नगरपालिका अपनी नजरें इनायत करती है और इस बदहाल बस स्टैंड की व्यवस्था में सुधार लाती है।

 

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close