
डॉ. योगेंद्र चौबे को मिला दादा साहब फाल्के पुरस्कार, रायगढ़ सहित छत्तीसगढ़ हुवा गौरवान्वित,,,,

रायगढ़(हो.स.): रायगढ़ नगर के बेलादुला में जन्म लिए डॉ योगेंद्र चौबे को देश में फिल्मों के क्षेत्र में दिया जाने वाला दादा साहब फाल्के पुरस्कार देने की घोषणा की गई है।
इस घोषणा से रायगढ़ सहित पूरा छत्तीसगढ़ प्रदेश भी गौरवान्वित हुवा है। डॉ योगेंद्र चौबे प्रारंभ से ही अभिनय के क्षेत्र में पारंगत रहे हैं चाहे वो इप्टा का मंच हो या नुक्कड़ नाटक हो हर क्षेत्र में इन्होंने अपने अभिनय का लोहा मनवाया है। डॉ योगेंद्र चौबे वर्तमान में इंदिरा कला एवं संगीत विश्वविद्यालय खैरागढ़ में नाट्य विभाग में पदस्थ हैं।

सौमित्र के संपादक राजीव लोचन सिंह से बातचीत में डॉ योगेंद्र चौबे ने बताया कि छत्तीसगढ़ी फ़िल्म के क्षेत्र में वो अपना विशेष योगदान देना चाहते हैं और अपना पूरा समय छत्तीसगढ़ी फ़िल्म तथा छत्तीसगढ़ी फिल्मी कलाकारों की प्रगति तथा उनके उत्थान के लिए देना चाहते हैं, साथ ही उन्होंने कहा कि यदि किसी भी कलाकार को छत्तीसगढ़ की फिल्मों में यदि कार्य की आवश्यकता हो तो बेझिझक वो डॉ योगेंद्र चौबे से सम्पर्क कर सकते हैं।



