
जनपद अध्यक्ष सक्ती राजेश राठौर ने अपने उपर लगे आरोपों का दिया जवाब
सक्ती: विगत दिनों से छप रही खबरों पर अपना पक्ष रखते हुए राजेश राठौर ने अपनी बात रखी।
अपने ऊपर लगे आरोपों पर बिंदुवार जवाब देते हुए कहा कि जनपद सदस्य मुझ पर झूठा आरोप लगा रही हैं। उन्होंने कहा कि मेरे द्वारा लगातार जनपद की बैठक की जाती है आज दिनांक तक पांच बार बैठक आयोजित की गई है जिसमें उनकी भी उपस्थिति रही है तथा उनके द्वारा कभी भी बैठक में इन विषयों पर आपत्ति दर्ज नहीं की गई है। बैठक में मेरे समक्ष लाए गए सभी विषयों पर विस्तृत चर्चा भी की जाती है।
मेरे द्वारा पूरे 73 ग्राम पंचायतों का ध्यान रखा जाता है तथा उपलब्ध राशि का प्राथमिकता के आधार पर पंचायतों में खर्च किया जाता है। गौण खनिज की राशि सम्बंधित आरोप पर उन्होंने कहा कि शासन की नीतियों के अनुसार ही समीपस्थ ग्राम को लाभ दिया जाता है। जनपद स्तर की 15 वें वित्त कार्ययोजना सभी विभाग प्रमुखों की उपस्थिति में बनाया गया है।
जनपद सदस्य की शिकायत के संदर्भ में उन्होंने कहा कि जिस क्षेत्र की वह बात कर रहीं हैं उनके क्षेत्र में दो कार्य स्वीकृत किए गए हैं। जनपद अध्यक्ष ने आगे कहा कि मुझ पर लगाए सारे आरोप बेबुनियाद हैं तथा मुझे बदनाम करने की साजिश है।
जनपद अध्यक्ष पर लगाए गए सभी आरोप निराधार हैं तथा किसी भी सरपंच से जनपद अध्यक्ष द्वारा कभी भी किसी प्रकार की राशि की मांग नहीं की गई है।
डमरूधर साहू,
अध्यक्ष सरपंच संघ, सक्ती जनपद



