
प्रत्याशी के पति का अति आत्मविश्वास ने हराया पालिका चुनाव, कॉग्रेसीयों ने भी नहीं दिया साथ, निर्दलीय प्रत्याशी से निभाई यारी,,,

सक्ती: नगर पालिका चुनाव के नतीजे सक्ती की जनता के लिए अप्रत्याशित नहीं है। राजनीति के जानकारों ने इसकी घोषणा बहुत पहले ही कर दी थी।
जनचर्चा के अनुसार कांग्रेसीयों ने ही कांग्रेस प्रत्याशी का साथ नहीं दिया और पूर्व कांग्रेसी और वर्तमान में जीत चुके निर्दलीय प्रत्याशी श्याम सुंदर अग्रवाल जिनके साथ सभी का मधुर संबंध है उनको खुलकर तो नहीं परन्तु भीतर से भरपूर साथ दिया। नगर के लगभग सभी कांग्रेसियों ने निर्दलीय प्रत्याशी से यारी निभाते हुए कांग्रेस प्रत्याशी की जड़ खोदने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
नगर पालिका परिषद सक्ती के चुनाव में जहां कांग्रेस प्रत्याशी के पति ने अपने आप को बहुत बड़े रणनीतिकार मानकर नगर के वरिष्ठ कॉग्रेस जनों को दरकिनार कर किसी से कोई सलाह मशवरा नहीं किया और अपनी व्यक्तिगत टीम के साथ ही योजना बनाते रह गए। डॉ महंत से इस बात की शिकायत भी की गई कि कांग्रेसी कार्यकर्ताओं को उपेक्षित किया जा रहा लेकिन ध्यान नहीं दिया गया। इसी कारण से आम कांग्रेसियों के द्वारा कांग्रेस प्रत्याशी के पक्ष में मात्र औपचारिकता निभाई गई।
प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के कांग्रेसियों का निर्दलीय प्रत्याशी श्याम सुंदर अग्रवाल से लगाव अंदर ही अंदर कॉग्रेस को नुकसान किया।
चुनाव के दौरान जब डॉ महन्त सक्ती आये थे तो नगर कॉग्रेस अध्यक्ष दिगम्बर चौबे के निवास पर वरिष्ठ नेता पूर्व मंत्री नोवेल वर्मा ने संकेत दे दिये थे अगर यही हाल रहा तो चुनाव में जीत मुश्किल है, जबकि श्यामसुंदर अग्रवाल ने अपने पुराने शागिर्दों से लगातार सलाह मशवरा कर रणनीति बनाई।
सूत्रों के अनुसार अध्यक्ष प्रत्याशी के साथ पार्षद प्रत्याशी गणों का भी आपसी सामंजस्य में कमी होने के कारण कांग्रेस कमजोर हुई इसका पूरा लाभ निर्दलीय प्रत्याशी श्याम सुंदर अग्रवाल को मिला और प्रचंड जीत का कारण बना।



