एकलव्य आदर्श स्कूल पलाड़ीखुर्द से 29 सीलिंग फैन व एक डीवीडी ले उड़े चोर

बाराद्वार: (ऋषि वैष्णव , ब्यूरो रिपोर्ट) संयुक्त एकलब्य आदर्श आवासीय विद्यालय पलाडीखुर्द मे शासकीय बालक छात्रावास के अधीक्षक ने बताया कि एकलब्य आदर्श आवासीय विद्यालय पलाडीखुर्द का पलाडीखुर्द मे भवन नही होने से एकलब्य आदर्श आवासीय विद्यालय शासकीय हाई स्कूल पलाडीखुर्द के भवन मे संयुक्त रूप से संचालित हो रहा है। जिसमें 29 नग खेतान कंपनी के सफेद रंग की सिलिंग फैन 06 कमरो मे लगी थी तथा अधीक्षिका के आफीस में एक डी वी डी रखा था जिसे कोई अज्ञात व्यक्ति दिनांक 13.07.20 से दिनांक 18.07.2020 के मध्य भवन का ताला तोड कर चोरी कर ले गया है।

 

 

भवन की एक चाबी छात्रावास के दैनिक मजदूर श्रीमती गंगाबाई पटेल निवासी पलाडीखुर्द के पास रहती है। 29 नग सिलिंग फैन एक नग डी वी डी कुल कीमत 15000 पंद्रह हजार की चोरी हुई बताया गया है। उक्त घटना की रिपोर्ट बाराद्वार थाना में अधीक्षक द्वारा दर्ज कराया गया है।

 

 

चोरी हुए पंखे की रसीद शिक्षा विभाग से मंगाने में समय लगने के कारण रिपोर्ट दर्ज कराने में देरी हुई।
बी.पी.धृतलहरे
अधीक्षक
संयुक्त एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय पलाड़ी खुर्द

 

 

बाराद्वार पुलिस द्वारा अज्ञात चोर की खोज बीन में जुटी हुई है।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close