
पूर्व पालिका अध्यक्ष ने दिखाया दम, समर्थकों के साथ भरा नामांकन फार्म
सक्ती: नगरपालिका चुनाव के रंग में अब सक्ती नगर रंगने लगा है। नगरपालिका अध्यक्ष पद के दावेदारों की चर्चा जोरों शोरों से चल रही है।

फिलहाल अभी दोनों ही मुख्य दलों ने अपने अपने अधिकृत प्रत्याशियों की घोषणा नहीं की है,मगर नगर में दावेदारों ने अपना दम दिखाना प्रारंभ कर दिया है।
इसी कड़ी में आज डॉ चरणदास महंत के करीबी पूर्व नगरपालिका अध्यक्ष श्याम सुंदर अग्रवाल ने अपने समर्थकों के साथ जाकर आवेदन फार्म भर कर अपनी मजबूत दावेदारी पेश की है।


ज्ञात हो कि उनके साथ पूर्व तथा वर्तमान पार्षदों ने भी कदमताल करते हुए अपना समर्थन दिया है। नगर के माहौल तथा जनचर्चा के अनुसार इनको यदि कांग्रेस अपना प्रत्याशी घोषित करती है तो विपक्षी दल भाजपा को जीत के लिए भारी मशक्कत करनी पड़ सकती है।
Live Share Market



