
गौरमुड़ा में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के तहत निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण
सक्ती- जिला के निकटस्थ ग्राम गौरमुड़ा में कौशल विकास एवं उद्यमिता मंत्रालय भारत सरकार के तहत निःशुल्क सिलाई प्रशिक्षण आदिवासी महिलाओं को दैनिक बुनकर कल्याण संघ सक्ती एन.जी.ओ. के माध्यम से दिया जा रहा है।

कार्यक्रम शुभारंभ में मुख्य अतिथि गौरीशंकर सिदार सरपंच ग्राम पंचायत हरदा थे। प्रशिक्षण 20 फरवरी 2024 से प्रारंभ हुआ है जो कि 20 मार्च तक चलेगा।

दैनिक बुनकर कल्याण संघ के अध्यक्ष चिरंजीवी देवांगन ने बताया कि आदिवासी महिलाओं को सिलाई का प्रशिक्षण हमारे संस्था के द्वारा निःशुल्क दिया जा रहा है जिससे आदिवासी महिलाओं के द्वारा सिलाई सीखकर अपना स्वयं का स्वरोजगार चला सकें । कौशल विकास एवं उद्यमिता के अंतर्गत सिलाई प्रशिक्षण आदिवासी महिलाओं को दिया जा रहा है जिससे अपने परिवार का अच्छी तरह से पालन पोषण कर सकें। ट्रेनर श्रीमती कविता टंडन ने बताया की इस प्रशिक्षण में 30 आदिवासी महिला हितग्राही प्रशिक्षण प्राप्त कर रही हैं। ट्रेनर के द्वारा पेटीकोट, सलवार, ब्लाऊज तथा अन्य महिला परिधान (लेडिस) सिलाई कार्य का प्रशिक्षण दिया जा रहा है ।



