ग्राम ठठारी में शौचालय निर्माण की राशि मे सरपंच सचिव ने किया भ्रष्टाचार
जैजैपुर- जनपद पंचायत जैजैपुर अंतर्गत ग्राम पंचायत ठठारी में शौचालय निर्माण की राशि में भ्रष्टाचार करते हुए। सरपंच सचिव द्वारा हितग्राहियों के साथ धोखाधड़ी कर हितग्राहियों के राशि को हजम कर दिया है। वर्ष 2016-17 में ग्रामीणों को शौचालय निर्माण सूची में नाम आने की बात कहते हुए सरपंच द्वारा ग्रामीणों को खुद के खर्च से शौचालय बनाने बोला गया। जिसका भुगतान बाद में पंचायत द्वारा करने की बात कही गयी थी। ग्रामीणों ने सरपंच की बात पर भरोसा करते हुए खुद के पैसे से घर मे शौचालय का निर्माण कर लिया मगर पंचायत द्वारा उन्हें अब तक शौचालय की प्रोत्साहन राशि नहीं मिला है। सरपंच द्वारा किये गए वादे खिलाफी को लेकर ग्रामीणों में काफी आक्रोश है। वहीं पंचायत द्वारा बनाये गए अधिकतर शौचालय सिर्फ गड्ढे खोदकर छोड़ दिये गए थे। जिसको ग्रामीण बाद में खुद पैसे लगाकर निर्माण कराए हैं। इस तरह सरपंच सचिव की मिलीभगत से ग्राम ठठारी में शौचालय निर्माण की राशि का बंदरबांट करते हुए घोटाले को अंजाम दिया गया है। सरपंच सचिव द्वारा किये गए इस भ्रष्टाचार से हितग्राही का आक्रोशित हैं वह ग्रामीणों का कहना है कि शौचालय निर्माण के अलावा अन्य निर्माण कार्यों की भी चांज कराने संबंधित अधिकारियों को आवेदन देंगे। इस संबंध में पूर्व सरपंच पति बलराम महिलांगे से उनका पक्ष जानना चाहा तो उन्होंने ग्रामीणों के आरोप को चुनावी रंजिश बताते हुए भ्रष्टाचार नहीं होने की बात कही।
