
डॉ महंत को सदियों तक याद करेंगे सक्ती वासी –गिरधर जायसवाल


सक्ती – आज ही के दिन 9 सितंबर को नवीन राजस्व जिला सक्ती का तात्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल एवँ तात्कालीन विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरण दास महंत एवँ अन्य नेताओं की गरिमामय उपस्थिति में जिले का शुभारंभ अस्थायी रूप से जेठा में किया गया। छत्तीसगढ़ कलार महासभा जिला सक्ती के अध्यक्ष अधिवक्ता गिरधर जायसवाल ने जिले की स्थापना दिवस के अवसर पर विधानसभा क्षेत्र सक्ती के विधायक एवँ प्रतिपक्ष नेता डॉ चरण दास महंत के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हुए कहा कि छत्तीसगढ़ राज्य बनने के बाद सक्ती,मालखरौदा, डभरा,जैजैपुर के लोगों की आस लगी रही कि सबसे पुरानी तहसील जिला बनेगा लेकिन भाजपा सरकार के 15 वर्षों के कार्याकाल मे सिर्फ आश्वासन ही मिला। भाजपा नेताओं के सभाओं में सिर्फ सब्जबाग दिखाये गए। 2018 में डॉ महंत विधानसभा क्षेत्र सक्ती से विधायक चुने गये एवं अपने वादे को बख़ूबी निभाया और 15 अगस्त को सक्ती को जिला बनाने की घोषणा की गई।

9 सितम्बर 2022 को नए जिले का शुभारंभ हुआ, जिले के प्रभारी मंत्री जय सिंह अग्रवाल बने एवँ कलेक्टर नूपुर राशि पन्ना बनीं साथ ही पुलिस अधीक्षक एम आर अहिरे की प्रथम पदस्थापना की गई। सक्ती में राजनीतिक परिवर्तन होते रहेंगें लेकिन सक्ती वासी डॉ महंत को पीढ़ियों तक याद रखेंगे।

श्री जायसवाल ने कहा कि जिला बनना भाजपा को रास नहीं आया क्योंकि भाजपा ने साल दर साल सिर्फ झूठे वादे किये उस समय अस्थायी जिला मुख्यालय जेठा के नाम पर विरोध प्रकट किया था अब वही जिला मुख्यालय जेठा में बैठकर ताली बजा रहे हैं। भाजपा की प्रदेश एवँ देश में सरकार है जिला नहीं बनाए तो कम से कम जिला मुख्यालय सक्ती शहर में बना दें लेकिन इस कोई ध्यान नहीं दिया जा रहा है।
वर्तमान में भाजपा की सरकार है अब देखना दिलचस्प होगा कि जिला मुख्यालय सक्ती में बनाने हेतु भाजपा द्वारा कोई प्रयास किया जाएगा या फिर कांग्रेस की सत्ता वापसी का इंतजार किया जाएगा।



