
खरसिया में जल्द हो सकता है लॉक डाउन का समय परिवर्तन,सूत्रों से मिले संकेत
व्यापारी संघ ,हैल्पिंग हैंड्स क्लब व लायनेस क्लब ने कि थी मांग
खरसिया: खरसिया में कोरोना संक्रमण विगत कुछ दिनों से लगातार बढ़ रहा है जो की चिंता का विषय बना हुआ है ।अभी वर्तमान में रायगढ़ कलेक्टर महोदय द्वारा जो समय को सुबह 8 बजे से दोपहर 2 बजे तक दिया गया है इस समय में पहले से और अधिक भीड़ मार्केट में आ रही है जिससे संक्रमण फैलने का खतरा और बढ़ चुका है।

इस परिस्थितियों को देखते हुए खरसिया नगर की सामाजिक ग्रुप हेल्पिंग हैंड्स क्लब एवं व्यापारी संघ ,लायनेस क्लब महिला समिति ने कलेक्टर महोदय के नाम खरसिया एसडीएम गिरीस रामटेके को ज्ञापन सोपा था कि समय बदल कर सुबह 6 से 9 किया जाए या पूर्ण लाक डाउन किया जाए।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
कलेक्टर महोदय द्वारा इस आवेदन को संज्ञान में लेते हुए खरसिया नगर के नगरवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए अतिशीघ्र समय परिवर्तन का आदेश जारी हो सकता है।
Live Share Market
