
शहीदों को याद करना और आने वाली पीढ़ी को आजादी के लिए उनके योगदान की जानकारी देना ही सच्चा सम्मान है: संजय रामचंद्र
सक्ती: स्वामी आत्मानंद स्कूल में स्वाधीनता दिवस धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शाला विकास समिति के अध्यक्ष संजय रामचंद्र के द्वारा श्री गणेश जी,भारत माता एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी के चित्रों के समक्ष दीप प्रज्ज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी गई।


अपने उद्बोधन में शाला विकास समिति के अध्यक्ष संजय रामचंद्र के द्वारा कहा गया कि आज की पीढ़ी को देश की आजादी के लिए अपना सर्वस्व न्यौछावर करने वाले सपूतों के बारे में जानना चाहिए। सिर्फ स्वाधीनता दिवस के अवसर पर याद कर जिंदाबाद और अमर रहें का नारा नहीं लगाना चाहिए बल्कि हमेशा उनको याद कर उनके योगदान को अपने आने वाली पीढ़ी को बताना चाहिए यही उन सपूतों के लिए सच्चा सम्मान है। आज की युवा पीढ़ी को अपनी सभ्यता,संस्कृति और संस्कार को जानना भी जरूरी है तभी हम अपनी आने वाली पीढ़ी को अवगत करा सकेंगे। हर छात्र के दिल में अपने देश के प्रति सम्मान की भावना होनी चाहिए और देश के लिए हमेशा त्याग और बलिदान के लिए तत्पर रहने का भाव होना चाहिए।

कार्यक्रम में विद्यालय के छात्र छात्राओं के द्वारा देशभक्ति गीत,भाषण एवं नृत्य की मनमोहक प्रस्तुति दी गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में संजय रामचंद्र, विशिष्ट अतिथि राजीव लोचन सिंह,योगेंद्र राठौर मंचस्थ रहे।विद्यालय की प्राचार्य श्रीमती ज्योति चंद्रा सहित विद्यालय के सभी शिक्षक गण,कर्मचारियों सहित छात्रगण उपस्थित रहे।



