शुभ मिनरल्स के पक्ष में खड़ा रहा प्रशासन,,ग्राम पंचायत पदाधिकारियों के पहुंचने से पहले ही बंद की सुनवाई,, जनता को सुने बिना ही जनसुनवाई खत्म कर भाग रहे अधिकारियों को जनता ने घेरा,,

बाराद्वार : ग्राम पंचायत डुमरपारा में शुभ मिनरल्स प्राईवेट लिमिटेड के लिए प्रस्तावित डोलोमाइट खदान हेतु आयोजित जन सुनवाई में प्रशासन को जनता के भारी विरोध का सामना करना पड़ा। विरोध को देखते हुए प्रशासनिक अधिकारियों ने दोबारा जनसुनवाई करने का आश्वासन देकर कर खुद को जनता के बीच से निकालने में सफल हुए।

 

 

 

ग्राम पंचायत डुमरपारा में हुई जनसुवाई में प्रशासन के समर्पण भाव को देख कर स्थानीय जनता में प्रशासन के प्रति भारी आक्रोश देखने को मिला। जनता के भारी विरोध को देखते हुए अपर कलेक्टर ने 2 घंटे के भीतर ही जन सुनवाई की समाप्ति की घोषणा कर गाड़ी में बैठ कर निकल गए,जिसके बाद आम जनता में काफी आक्रोश देखने को मिला।

 

 

 

 

इसके बाद गुस्साए ग्रामीणों ने एसडीएम व तहसीलदार की गाड़ी को सड़क के बीचों बीच घेर लिया तथा प्रशासन के विरोध में नारे लगाते रहे। करीब तीन घंटे तक जनता ने एसडीएम व तहसीलदार की गाड़ियों सहित समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को घेरे रखा। ग्रामीणों के भारी विरोध का सामना करते हुए एसडीएम व तहसीलदार गाड़ी में कांच बंद कर बैठे नजर आए। घंटों बाद ग्रामीणों को लिखित आश्वासन देने से ग्रामीणों ने एसडीएम व तहसीलदार को जाने दिया।

 

 

*बीच जंगल में आयोजित की गई जनसुनवाई*

 

ग्राम डुमरपारा में आयोजित हुए जनसुनवाई के लिए चुने गए स्थल को लेकर जनता में प्रशासन के रवैए को लेकर तरह तरह की बातें सुनने को मिली। जंगल के बीचों बीच पहुंच मार्ग विहीन जगह पर आयोजित हुए जनसुनवाई स्थल में पहुंचने के लिए प्रशासन को भी काफी परेशानियों का सामना करना पड़ा बावजूद इसके दलदल पर चलते हुए कार्यक्रम स्थल पहुंच कर खुश नजर आ रहे थे अपर कलेक्टर एवं प्रशानिक अमला के इस खुशी को देखकर ग्रामीणों ने कहा कि प्रशासन खुद खदान संचालक के लिए पलक पावड़े बिछा रहा है।

 

*पगडंडियों के सहारे कूदते फांदते सुनवाई स्थल पहुंचे अपर कलेक्टर लकड़ा*

 

 

भारी अव्यवस्था के बीच ग्राम डूमरपारा में हुए जनसुनवाई में अजब गजब नजारा देखने को मिला जहां जन सुनवाई स्थल पहुंचने के लिए अपर कलेक्टर लकड़ा खेत व नहर के पगडंडियों पर चलते चलते एवं कूदते फांदते सुनवाई स्थल पहुंचे।

 

*अपर कलेक्टर की गाड़ी फंसी दलदल में, जेसीबी के सहारे निकालना पड़ी गाड़ी*

 

जनसुनवाई स्थल पहुंचने जितना मशक्कत प्रशासनिक अमला व अधिकारियों को करना पड़ा उससे सहज ही अंदाजा लगाया जा सकता है की आम जनता को कितनी मुश्किलों का सामना कर जनसुनवाई स्थल पहुंचना पड़ा होगा। जनसुनवाई कार्यक्रम में पहुंचे अपर कलेक्टर की गाड़ी जाते समय ही दलदल में फंस गई। जिसको निकालने के लिए जेसीबी का सहारा लेना पड़ा।

 

 

 

ग्राम पंचायत सहित जनपद पंचायत के सदस्य एवं जनपद अध्यक्ष द्वारा कहा गया है कि पूरी ग्राम पंचायत और क्षेत्र इस सुनवाई का विरोध करते हैं और प्रशासन से आज की जनसुनवाई की कार्रवाई को निरस्त कर पुनः जनसुनवाई की तिथि की मांग करते हैं ताकि आम प्रभावित ग्रामीण जनता अपनी बात प्रशासन के समक्ष रख सके।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close