
छुटभैये नेताओं की पूछपरख नहीं होने से जनसुनवाई का हो रहा विरोध,,जबकि ग्रामवासी कंपनी के पक्ष में
रिपोर्ट: जोगी सलूजा खरोरा
खरोरा: खरोरा के समीप अदानी एनर्जी प्राइवेट लिमिटेड की ग्राम पंचायत ताराशिव में प्रस्तावित लोक सुनवाई के पक्ष मे लामबंद हुए ग्रामीण व पंच सरपंचगण वही अपने आप को कद्दावर नेता समझने वाले कम्पनी को अपने उपर ध्यान नही देने व पुछ परख नही होने के चलते नाराज नेता दिनभर जन सुनवाई का विरोध प्रदर्शन करने सड़क पर उतरने का दबाव बनाते नजर आये। बता दें कि अदानी पावर प्लांट अपने 2600 मेगावाट का विस्तारकर 1600 मेगावाट अतरिक्त प्लांट स्थापित कर रही है। इन सब के बीच कम्पनी प्रबंधन अपने आप को ग्रामीणों को समझाने में मिली सफलता मिलने से उत्साहित नजर आ रहे हैं।

खरोरा के समीप ग्राम रायखेड़ा मे अदानी एनर्जी पावर प्राइवेट लिमिटेड द्वारा पवार कम्पनी के विस्तार करते हुए अतरिक्त पावर प्लांट स्थापित कर रही है जिसे लेकर ग्राम ताराशिव में प्रस्तावित जन सुनवाई का आयोजन रखा गया है। जहां जनसुनवाई के पक्ष में कम्पनी से सटे तिल्दा विकास खंड के अन्तर्गत 25 से 30 ग्राम पंचायत के पंच सरपंच व ग्रामवासी लामबंद होकर एक सुर में कम्पनी के लग जाने का समर्थन कर रहे हैं।
उनका कहना है कि जब से अदानी पावर कम्पनी क्षेत्र में स्थापित हुआ है तब से क्षेत्र का लगातार विकास हो रहा है, स्थानीय बेरोजगारों को रोजगार मिल रहा है, वहीं शिक्षा,स्वास्थ्य, बुनियादी शिक्षा व ग्रामों के विकास में अहंम भुमिका कम्पनी प्रबंधन निभा रही है। कम्पनी प्रबंधन के जनसुनवाई के विरोध प्रदर्शन के सवाल ग्रामीणों ने एक सुर मे कहा क्षेत्र के नेता आज तक हमारे सुख दुख मे शामील नही हुए हैं और आज हितैषी बन जन सुनवाई का विरोध प्रदर्शन सड़क पर उतर रहे हैं,पर सच्चाई तो यह है कि प्रबंधन के उपर लेन देन का दबाव बनाने और अपनी बात मनवाने का यह सब मामला लगता है, सब जानते हैं कि इन नेताओ को अपना स्वार्थ सिद्ध करना ही मुख्य है।
शतिल्दा सरपंच संध के अध्यक्ष मिथिलेश साहू ने कहा कि अदानी कम्पनी के जन सुनवाई का समर्थन करते हैं चुकि कम्पनी के कार्य क्षेत्र मे ही कम्पनी का विस्तार किया जा रहा है जिससे स्थानीय लोगों को रोजगार मिलेगा वही कम्पनी प्रबंधन को स्थानीय लोगों को अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराए जाने की मांग रखी। यही बात ग्राम पंचायत ताराशिव सरपंच मनीष वर्मा,मुहरेंगा सरपंच सरजू साहू, जनपद सदस्य चन्द्रकांत साहू,जनपद सदस्य अर्चन भारद्वाज, सरपंच केसला विनोद देवांगन नवागांव सरपंच सीता टंडन,दिलीप टंडन इनटंक नेता अशोक वर्मा खपरीडी तुलसी सरपंच गुलाब यदु ने कहा की हम सब कम्पनी के द्वारा किए जा रहे जनहित के कार्यों में कम्पनी के साथ हैं और क्षेत्र विकास के लिए कम्पनी को समय समय पर जनहित के कार्य करने के लिए प्रेरित करेंगे।



