
गांगत की जान सांसत में,नेताजी के रसूख के आगे प्रशासन नतमस्तक
सक्ती: बाराद्वार रोड पेट्रोल पंप के सामने वार्ड क्रमांक 15 में स्थित गांगत डबरी में रसूखदार नेताजी के द्वारा मिट्टी पाटकर अपनी निजी कालोनी के लिए सड़क निर्माण कराया गया है।इसकी शिकायत होने के पश्चात माननीय उच्च न्यायालय ने प्रशासन को आदेश दिया है कि उक्त डबरी को मापकर को पूर्ववत किया जाए।

स्थानीय प्रशासन और प्रशासन के द्वारा महज दिखावे की कार्रवाई करते हुए मापकर चिन्हित किया गया है और महज कुछ ही हिस्सों को जे सी बी से खोदा एवं तोड़ा गया है। आधे अधूरे कब्जे को हटाना और सिर्फ सांकेतिक कार्रवाई करना कहीं न कहीं सन्देह को जन्म दे रहा है।

प्रशासन को न्यायालय का स्पष्ट आदेश है कि डबरी को उसके पुराने स्वरूप में लाना है। जबकि देखा यह गया है कि डबरी को चिन्हित कर खुदाई की गई है पर मलबा नहीं हटाया गया है। आधी अधूरी कार्रवाई से पुनः डबरी पर कब्जा किया जा सकता है और पुनः बेजाकब्जा कर अवैध कालोनी के लिए सड़क निर्माण का लाभ लिया जा सकता है।

अब देखना यह है कि आखिर कब तक प्रशासन की नाक के नीचे हो रहे अवैध कब्जे को पूर्णरूपेण कब्जा मुक्त कराया जा सकेगा या अधिकारियों के द्वारा सिर्फ दिखावे की आधी अधूरी कार्रवाई कर नेताजी के रसूख के आगे प्रशासन बेबस और लाचार होकर नतमस्तक रहेगा।



