
अन्नपूर्णा राईस मिल बाराद्वार में प्रभारी मंत्री गुरु खुशवंत साहब का हुवा जोरदार स्वागत, सक्ती जिले में होगा तेजी से विकास कार्य: आयुष शर्मा

सक्ती: जिले के नवनियुक्त प्रभारी मंत्री गुरु खुशवंत साहब के जिले में दो दिवसीय कार्यक्रम के दौरान प्रथम नगर आगमन पर जोरदार स्वागत किया गया।
क्षेत्र के दमदार युवा नेता और जिला पंचायत के सभापति आयुष शर्मा के नेतृत्व में मंगलवार की रात्रि सक्ती के अग्रसेन चौक में माननीय मंत्री का जोरदार स्वागत किया गया। अपने समर्थकों के साथ युवा नेता आयुष शर्मा ने बाराद्वार क्षेत्र का दमदार प्रतिनिधित्व किया।

कार्यक्रम के द्वितीय दिवस में प्रभारी मंत्री गुरु खुशवंत साहेब के सक्ती जिला प्रवास के दौरान अन्नपूर्णा राईस मिल बाराद्वार में उनका भव्य और आत्मीय स्वागत किया गया।
यहां प्रभारी मंत्री का स्वागत चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के प्रांतीय मंत्री दिनेश शर्मा, जिला पंचायत सभापति आयुष शर्मा और नगर पंचायत उपाध्यक्ष जीतेश शर्मा ने पुष्पगुच्छ एवं शाल श्रीफल भेंट कर स्वागत किया।
इस दौरान क्षेत्र के विकास हेतु सार्थक चर्चा की गई तथा जनहित से जुड़े विषयों की जानकारी प्रभारी मंत्री को दी गई।
शर्मा परिवार के आत्मीय स्वागत के दौरान प्रभारी मंत्री गुरु खुशवंत साहब ने कहा कि आप युवा वर्ग के लोग जनहित में आगे आइए तथा क्षेत्र के विकास में युवाओं की भागीदारी को सुनिश्चित कीजिए।
जिला पंचायत के सभापति आयुष शर्मा ने बताया कि मंत्री महोदय से जिले के विकास हेतु सार्थक चर्चा की गई है तथा जिले में विकास कार्यों में तेजी लाने के लिए सहयोग का निवेदन किया गया है।
उक्त अवसर पर शर्मा परिवार के साथ ही राईस मिल एशोसिएशन के सदस्यगण तथा भारी संख्या में भाजपा कार्यकर्तागण उपस्थित रहे।



