
मीसा बंदियों को सम्मान निधि का भुगतान नहीं होने से लोकतंत्र सेनानी तथा उनके आश्रित परेशान
सक्ती: छत्तीसगढ़ शासन द्वारा लोकतंत्र सेनानियों (मीसा बंदियों) के लिए आवंटित लोकनायक जयप्रकाश नारायण सम्मानिधि हेतु जिला कलेक्टरों को आबंटन प्राप्त होने के महिनों बाद भी समस्त औपचारिकता जीवित होने का प्रमाण पत्र आधार कार्ड पात्रता परिचय पत्र बैंक पासबुक खाता नम्बर पेन कार्ड जैसे वांछित जानकारी कार्यालय कलेक्टर जाँजगीर-चाँपा सक्ती में जमा करने के बाद भी मीसा बंदियों को सम्मान निधि का भुगतान नहीं होने से लोकतंत्र सेनानियों तथा उनके आश्रित परेशान हैं।

स्मरण रहे कि जिला प्रशासन जाँजगीर-चाँपा के गैर जिम्मेदार नौकरशाहों के अकर्मण्यता के कारण माह नवम्बर दिसम्बर 2018 दो माह का सम्मान निधि आवंटन के बावजूद भुगतान नही होने से मीसाबंदियों के संगठन लोकतंत्र सेनानी संघ में तीब्र रोष ब्याप्त है, जिसकी शिकायत माननीय मुख्यमंत्री महोदय को राजधानी रायपुर में प्रस्तावित मीसाबंदियों के प्रदेश स्तरीय सम्मेलन में अविभाजित जाँजगीर-चाँपा के मीसाबंदियों द्वारा किये जाने का निर्णय लिया गया है।



