वाट्सएप प्रोफाइल पर फर्जी फोटो लगाकर परिचितों से कर रहे हैं ठगी

रिपोर्ट : जोगी सलूजा- खरोरा

खरोरा – साइबर अपराधी आम जनता को ठगने के लिए रोजाना नए-नए तरीके ईजाद कर रहे हैं। लोगों के सोशल मीडिया प्रोफ़ाइल हैक कर उन प्रोफ़ाइल का मिस यूज़ के साथ ही अब इन ठगों व्दारा पिछले कुछ दिनों से वाट्सएप पर किसी की फर्जी प्रोफाइल लगाकर उनके चित परिचित लोगों से उधार में पैसों की मांग की जा रही है।

 

 

साइबर ठगी के इस नए तरीक़े से खरोरा एवं आस-पास क्षेत्र के लोग भी परेशान हैं। पिछले कुछ दिनों से खरोरा के कई लोग विशेषकर व्यापारी इन ठगों का शिकार हो चुके हैं। ये ठग वाट्सएप पर लोगों का फ़ोटो लगाकर उनके परिचितों को मैसेज भेजकर बताते हैं कि वह किसी जरूरी मीटिंग में है और उन्हें कुछ पैसे की जरूरत है। मीटिंग का हवाला देकर ये फ़ोन पर बात नहीं करते। कई लोग इन ठगों के जाल में फँस रहें हैं जो प्रोफाइल में अपने परिचित के फ़ोटो देखकर पैसे डाल दे रहें हैं। पिछले कुछ दिनों से खरोरा में इनसे जुड़े कई मामले सामने हैं जिनमें इन ठगों व्दारा खरोरा के सर्राफ़ा व्यापारी सूरज सोनी, हरजीत चॉवला, विनीत सोनी सहित दुकालू राम देवांगन, घनश्याम देवांगन, कृष्णकांत देवांगन, सागर सलूजा जैसे अन्य कई लोगों की वॉटसएप पर प्रोफ़ाइल फ़ोटो डालकर उनके परिचितों को ठगने का प्रयास किया गया।

 

इन ठगों से बचने के लिए ज़रूरी सावधानी बरतें –
अनिल सोनी

 

नगर में हो रहे साइबर ठगी के इन मामलों से बचने के लिए न.पं. अध्यक्ष अनिल सोनी ने लोगों से सावधानी बरतने की अपील की, उन्होंने कहा कि वाट्सएप पर कोई किसी की फोटो लगाकर पैसे की डिमांड करे तो हमें तुरंत सतर्क हो जाना चाहिए, क्योंकि किसी विपरीत परिस्थिति में कोई भी व्यक्ति मैसेज कर पैसों की मदद नहीं माँगता। वहीं श्री सोनी ने कहा कि वाटसएप चलाने वालों को कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए, हम अपने प्रोफाइल फोटो को सुरक्षित रखें ताकि इसे कोई चुरा न सके। वाटसएप पर एैसे सेटिंग को चालू करें ताकि जो कांटेक्ट लिस्ट मौजूद हैं उन्हें ही प्रोफाइल दिखे। वाट्सएप अकाउंट हैक होने पर तुरंत उसे रिसेट कर दुबारा लॉगिन करें इससे आपके अकाउंट पर ओटीपी आएगा और हैक हुआ अकाउंट बंद हो जाएगा। इस तरह थोड़ी सी सावधानी से हम इन ठगों से बच सकते हैं।

 

प्रोफ़ाइल फ़ोटो बदल बदल कर किया जा रहा है फ्राड:

 

साइबर ठगों व्दारा ठगी का जो नया तरीक़ा अपनाया गया है उसमें इन ठगों व्दारा 7056476602 इस नंबर के वाटसएप पर खरोरा के लोगों की प्रोफ़ाइल फ़ोटो को बदल बदलकर ठगी का प्रयास किया जा रहा है। खरोरा थाने में इसकी शिकायत भी की गईं है। वहीं थाना प्रभारी सुरेंद्र श्रीवास्तव व्दारा जल्द ही इस पर कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है। उनके द्वारा साइबर सेल के माध्यम से इस नंबर को ट्रेस करने की बात कही।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close