
न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री चेतना सिंह ठाकुर को अधिवक्ता संघ ने दी विदाई
सक्ती: दिनांक 11/08/2023 जिला अधिवक्ता संघ सक्ती के अध्यक्ष श्री दिगम्बर चौबे जी के अगुवाई पर प्रभारी मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी सुश्री चेतना सिंह ठाकुर का विदाई समारोह आयोजित किया गया। सुश्री चेतना सिंह ठाकुर को शाल, पुष्प गुच्छ एवं श्रीफल देकर संघ के सदस्यों द्वारा सम्मानित किया गया।



सुश्री चेतना सिंह द्वारा अधिवक्तागणों को संबोधित करते हुए कहा कि लगभग सालभर के अपने कार्यकाल में अधिवक्ता संघ सक्ती जैसा बार मैंने कहीं नहीं देखा, यहां मुझे बहुत कुछ सीखने को मिला है।

उक्त विदाई समारोह कार्यक्रम में प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बी. आर. साहू, विशेष न्यायाधीश श्री यशवंत सारथी, सुश्री चेतना सिंह ठाकुर,श्री दिगम्बर प्रसाद चौबे,श्री खिलावन राठौर मंचस्थ थे जिन्होंने कार्यक्रम को संबोधित किया। कार्यक्रम में राकेश रोशन महंत, पीयूष राय,अन्नपूर्णा राठौर, दादू चंद्रा, एम आर खान, शिवशंकर शुक्ला, प्रमोद पांडेय, रतन कसेर, मनोज अग्रवाल, नरेंद्र पटेल,रथ राम पटेल, राजू राठौर, सत्यनारायण सिंह, महेश पटेल, कमल साहू,संतोष साहू, भीम देवांगन, राकेश राठौर, सत्यवान खर्रा, विष्णु अग्रवाल, फलित लहरे, अजित , छबि पटेल, नरेंद्र पटेल, परमेश्वर जायसवाल, चंद्रजीत पटेल,सुधीर बनाफर, जेपी यादव, वीरेंद्र देवांगन,वीरेंद्र उपाध्याय,हरि गोरे,हेमलता राठौर,आरती साहू,सरिता शर्मा, मुंशीगण,प्रभात सिदार, मनोहर सहित अधिवक्तागण उपस्थित थे। मंच संचालन श्री कमलेश चौबे द्वारा किया गया एवं आभार प्रदर्शन पूर्व अधिवक्ता संघ अध्यक्ष ऋषिकेश चौबे द्वारा किया गया।



