सक्ति नया जिला बनने से क्षेत्र की जनता को मिलेगा लाभ,सरकार की मंशा जनता की समस्या का हल शीघ्रता से हो

रायपुर: छत्तीसगढ़ के यशस्वी मुख्यमंत्री माननीय भूपेश बघेल द्वारा छत्तीसगढ़ में 4 नए जिले बनाने के क्रम में जिला जांजगीर चांपा से अलग सक्ती को नया जिला बना कर जनता को नई सौगात दी गई है।

 

 

सक्ती के नए जिला के रूप में अस्तित्व में आने के बाद अपनी खुशी का इजहार तथा माननीय मुख्यमंत्री के प्रति आभार एवं धन्यवाद ज्ञापित करने नवीन जिला सक्ती क्षेत्र के अंतर्गत जैजेपुर हसौद डभरा मालखरौदा सक्ती सहित जांजगीर चांपा के कांग्रेस जनों द्वारा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष डा चोलेश्वर चंद्राकर के नेतृत्व में सीएम हाउस रायपुर पहुंचकर मुख्यमंत्री के प्रति आभार धन्यवाद व्यक्त किया गया। आभार आयोजन के कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ जनता की सोच के अनुरूप आगे बढ़ रहा है हमारी प्राथमिकता किसान मजदूर आदिवासी दलित शोषित पीड़ित समाज के अंतिम पंक्ति के व्यक्ति के विकास की है जो छत्तीसगढ़ के विकास में अपनी भूमिका अदा करते हैं।

 

 

मुख्यमंत्री ने कहा कि जल जंगल जमीन की रक्षा सुरक्षा के साथ छत्तीसगढ़ में किसानों की आमदनी बढ़ाना कांग्रेस सरकार की प्राथमिकता है सक्ती को नया जिला बनने की शुभकामनाएं बधाई देते हुए श्री बघेल ने कहा कि सक्ती जिला बनाने की मांग बहुत पुरानी थी किंतु इससे पूर्व की सरकार की मंशा सक्ती को जिला बनाने की नहीं थी इस बहुप्रतीक्षित मांग को पूरा कर कांग्रेस की सरकार ने जन आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य किया है। श्री बघेल ने कहा कि नए जिला बनने से जहां समय की बचत होगी वहीं आवागमन में परेशानी का सामना करने वाले सुदूर क्षेत्रों के लोगों को शासन प्रशासन के कार्यों में सुगमता प्राप्त होगी। श्री बघेल ने आने वाले समय में नए जिले के गठन पर जहां राजनीतिक दृष्टि से नव नेतृत्व को संबल प्राप्त होने की बात कही वहीं शासन प्रशासन व राजनीतिक पदाधिकारियों को छोटे जिले होने से काम करने में सहूलियत पर भी ध्यानाकर्षण कराया।
आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के पूर्व छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का स्वागत जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष डा चौलेश्वर चंद्राकर सहित चंद्रपुर विधायक रामकुमार यादव छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष चुन्नीलाल साहू,जिला प्रभारी अर्जुन तिवारी, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी रवि परसराम भारद्वाज सहित कर्मकार मंडल सदस्य मंजू सिंह छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी पूर्व सचिव गिरधारी यादव ब्लॉक कांग्रेस की अध्यक्ष कुशल कश्यप आदि ने माल्यार्पण से गर्मजोशी से मुख्यमंत्री का सम्मान करते हुए उनके प्रति आभार धन्यवाद ज्ञापित किया इस अवसर पर नवीन जिला क्षेत्र से आये जनप्रतिनिधियों ने मुख्य मंत्री के समक्ष सुझाव सहित धन्यवाद ज्ञापित किया जिनमें अर्जुन तिवारी, ज्ञान चंद्रा, डी आर यादव, शिशिर दिवेदी, संतोष शर्मा , देवा लहरे ,संजय अग्रवाल, राइस किंग खूंटे, नंदकुमार चंद्रा, बलराम चंद्रा, नैन अजगल्ले, कुसुम लता , मोहन मणि जाटवार , गुलाबुद्दीन खान ,रामराज्य पांडेय , रज्जाक खान, सुभान खान, जीवन चंद्रा, गीता राम साहू, अनिल रथूराम चंद्रा, गौरी साहू, रोहित चंद्रा,जितेंद्र बहादुर , कुशल कश्यप, कन्हैया कंवर, रोहन साहू , मणिलाला कश्यप, जगत कुर्रे, प्रताप चंद्रा शामिल थे। जिला जांजगीर चांपा एवं नवीन जिला सक्ती के सैकड़ों कार्यकर्ता एवं नागरिकगण शामिल हुए।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close