
11 दिवसीय अंतर महाविद्यालयीन साहित्यिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिता का शुभारंभ श्याम शिक्षा महाविद्यालय ऋषभतीर्थ गुंजी सक्ती में
सक्ती- अंतर महाविद्यालयीन साहित्यिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिता 11 दिवसीय दिनांक 8 जनवरी 24 से 19 जनवरी 2024 तक साहित्यिक एवं बौद्धिक प्रतियोगिता श्याम शिक्षा महाविद्यालय ऋषभतीर्थ गुंजी सक्ती परिसर में कराया जा रहा है।


प्रतियोगिता में निबंध, सामान्य ज्ञान, शतरंज, पेटिंग, वाद विवाद, तत्कालिक भाषण, क्रिकेट मैच, खो-खो, कबड्डी, 200 मी. दौड़, गोला फेक, लम्बीकूद, मैराथन 8 कि.मी., रस्सी कूद, वन डे ने नेशनल सेमीनार, कल्चर डांस सिंगल, युगल, सामूहिक डांस कार्यक्रम है। 9 जनवरी को पेंटिंग प्रतियोगिता आयोजित हुआ जिसके प्रभारी गरिमा भारद्वाज मैडम, गायत्री मैडम, अमित सर थे। श्याम शिक्षा महाविद्यालय के प्राचार्य विनय प्रताप सिंह ने बताया कि समस्त प्रतियोगिता व खेल श्याम शिक्षा महाविद्यालय ऋषभ तीर्थ गुंजी सक्ती परिसर में होंगे तथा प्रत्येक दिन समस्त प्रतिभागियों, मेन्टर व आगंतुओं के लिए भोजन पानी की व्यवस्था महाविद्यालय प्रबंधन के द्वारा किया जा रहा है तथा खेल व प्रतियोगिता संबंधी सामग्री महाविद्यालय द्वारा उपलब्ध कराया जा रहा है। सभी प्रतियोगिताओं में विजेताओं को जिला स्तरीय प्रमाण पत्र व मेडल, ट्राफी से सम्मानित किया जायेगा।



