
गृह लक्ष्मी योजना के अंतर्गत प्रत्येक महिला को साल में पन्द्रह हजार रुपये देगी कांग्रेस सरकार -ज्योत्सना महंत

सक्ती : प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दीपावली के पर्व पर महिला शक्ति के लिए महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना चरणदास महंत ने जनसंपर्क के दौरान बताया कि छत्तीसगढ़ में कॉग्रेस सरकार बनते ही प्रदेश की हर महिला को छत्तीसगढ़ गृह लक्ष्मी योजना के तहत 15000 रुपये सीधे उनके बैंक के खाते में देगी, सभी माताओं बहनों को मैं कहना चाहती हूँ कि इसमें न तो किसी तरह के फार्म भरने की आवश्यकता है और न कोई घोषणा पत्र भरने की जरूरत है, भाजपा सिर्फ दिखावा करती है झूठ बोलने की आदी है, गाँव गाँव में महिलाओं को भ्रमित कर फार्म भरवा रही है उसे कहा जमा करेगी ये बता दें, किसानों के दो साल के बोनस के बारे में कोई चर्चा नहीं करती इसलिए भाजपा वालों के झांसे में न आऐं कॉग्रेस पार्टी को वोट देकर जिताईये इसी में छत्तीसगढ़ के महिलाओं के साथ साथ सबकी भलाई है।

उन्होंने आगे कहा कि जिला बनाने के नाम पर आप लोगों को 15 साल तक ठगा है, किसानों महिलाओं का कर्जा माफ होगा, बिजली बिल पहले हॉफ़ था अब 200 यूनिट की छूट मिलेगी, हमारे बच्चों को केजी से पीजी तक एक पैसा नहीं लगेगा, विधानसभा क्षेत्र सक्ती में पांच आत्मानंद स्कूल हैं, क्या अमीर क्या गरीब क्या भाजपा क्या कांग्रेस सबके बच्चों को उत्कृष्ट शिक्षा मिल रही है, अब तो सारे स्कूल आत्मानंद स्कूलों में तब्दील होने हैं।
कोरबा सांसद श्रीमती ज्योत्सना महंत ने अपने प्रचार के दौरान कहा कि डॉ चरणदास महंत को जिताकर विधानसभा भेजें, भाजपा के लच्छेदार भाषणों से विकास नहीं होता सिर्फ आम आदमी परेशान होता है, मंहगाई बढ़ रही है अपने मताधिकार का सही उपयोग करें कांग्रेस की सरकार बनाऐं। प्रचार के दौरान लगातार साथ चल रहे वरिष्ठ कांग्रेसी नेता व अधिवक्ता गिरधर जायसवाल ने उक्त जानकारी दी।



