
आदिवासी समाज के अपमान पर अनुसूचित जाति जनजाति अधि. के तहत मामला दर्ज करने सौंपा आवेदन



सक्ती: महल विवाद में श्रीमती गीता राणा सिंह के द्वारा विगत दिनों हटरी धर्मशाला सक्ती में एक प्रेसवार्ता का आयोजन किया गया था।
प्रेसवार्ता में पत्रकारों से बातचीत के दौरान श्रीमती गीता राणा सिंह के द्वारा दिए गए जूता चप्पल साफ करने वाले बयान पर क्षेत्र के आदिवासियों में रोष व्याप्त है।
क्षेत्र के आदिवासियों ने इसे पूरे गोंड़ आदिवासी समाज का अपमान करना माना है। इस अपमान से आहत होकर आज दिनांक 31/7/25 को आदिवासी समाज के द्वारा सक्ती थाना में एक आवेदन दिया गया है जिसमें श्रीमती गीता राणा सिंह के विवादित एवं अपमान जनक भाषा के प्रयोग को लेकर आपत्ति जताई गई है साथ ही आदिवासी समाज के अपमान के कारण श्रीमती गीता राणा सिंह के विरुद्ध अनसूचित जाति जनजाति अधिनियम के तहत प्रकरण दर्ज करने की मांग कर कड़ी कार्रवाई करने हेतु लिखित आवेदन प्रस्तुत किया गया,इस दौरान आदिवासी समाज के गणमान्य नागरिक एवं पदाधिकारीगण उपस्थित रहे।



