नगर में सड़क की दुर्दशा, गड्डे व धूल से लोग परेशान, सरकार और अधिकारी चुनाव में व्यस्त यहाँ व्यवस्था ध्वस्त

नगर में सड़क की दुर्दशा,
गड्डे व धूल से लोग परेशान …

मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति, ज्यादातर गड्ढों को बजरी या मिट्टी से पाटकर की छुट्टी

सरकार और अधिकारी चुनाव में व्यस्त यहाँ व्यवस्था ध्वस्त ….

 

रिपोर्ट: जोगी सलूजा/खरोरा

 

खरोरा: नगर में बीते दिनों भूमिगत पाइप लाइन केबल बिछाने व नाली निर्माण के नाम पर सड़कों की बेतरतीब खुदाई की गई थी जिसके बाद से ही सड़कों पर जगह-जगह बड़े-बड़े गड्ढे हो गए हैं, जिस पर लोगों का चलना दूभर हो गया है। वहीं इन सड़कों पर धूल के गुबार भी उड़ रहे हैं, जिससे राहगीरों के साथ ही आसपास रहवासी व दुकानदार भी बेहद परेशान हैं।

 

 

नगर में ऐसा कोई गली- मोहल्ला या मार्ग नहीं बचा है जहां सड़कों की खुदाई न की गई हो। सड़कों की खुदाई के बाद उसे ठीक से सुधारने का कार्य भी नहीं किया जा रहा है। सड़कों की मरम्मत के नाम पर सिर्फ खानापूर्ति हो रही है और ज्यादातर गड्ढों को बजरी या मिट्टी डालकर भरा जा रहा है, जिससे सड़कें उबड़-खाबड़ हो गई हैं। गड्ढों व खराब सड़कों की वजह से ट्रैफिक की समस्या भी निर्मित हो रही है। त्यौहार के सीजन में प्रमुख बाजार व सड़कों पर भीड़ बढ़ गई है जिससे लोग ट्रैफ़िक जाम मे फंस रहे हैं वहीँ व्यापारियों का व्यवसाय भी प्रभावित हो रहा है।

 

मरम्मत व डामरीकरण का कार्य भी अधूरा:

 

नगर में सड़क मरम्मत व डामरीकरण का कार्य भी सही ढंग से शुरू नहीं हो पाया है। कुछ चुनिंदा सड़कों पर डामरीकरण शुरू किया गया है, वह भी अधूरा है। लोक निर्माण विभाग व नगर निगम के अधिकारियों का कहना है कि विधानसभा चुनाव व आदर्श आचार संहिता समाप्त होने के बाद सड़क मरम्मत व डामरीकरण के कार्य में तेजी आएगी।

 

श्वांस के रोगी बढ़े-

 

नगर में धूल व प्रदूषण का असर आम लोगों की सेहत पर भी देखने को मिल रहा है। धूल व प्रदूषण के कारण दमा व श्वांस के रोगी भी बढ़ने लगे हैं। विशेषज्ञों व चिकित्सकों की मानें तो सड़कों पर उड़ने वाली धूल की वजह से लोगों में श्वांस संबंधी बीमारी बढ़ने लगी है। अस्पतालों में इलाज के लिए ऐसे मरीज काफी संख्या में पहुंच रहे हैं।

 

रिपोर्ट: जोगी सलूजा/खरोरा

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close