अनीता योगेंद्र शर्मा की जगह छाया वर्मा बनी कांग्रेस प्रत्याशी

रिपोर्ट: जोगी सलूजा/खरोरा

 

खरोरा : धरसींवा विधानसभा मे कांग्रेस ने अनीता योगेंद्र शर्मा की जगह पूर्व राजयसभा सांसद श्रीमति छाया वर्मा को टिकट दिया है। क्षेत्र में उत्सुकता के साथ -साथ आश्चर्य भी है कि पिछले दो साल से छाया वर्मा बलौदाबाजार विधानसभा से तैयारी कर रही थीं उनको वहाँ से टिकट नहीं देकर धरसींवा से टिकट दिया गया है।

 

 

क्षेत्र के कांग्रेसियों में उत्साह है कि पूर्व राज्यसभा सांसद होने के कारण दिल्ली में मजबूत पकड़ है और समय – समय में इनके द्वारा छत्तीसगढ़ की बातों को देश के सबसे उच्च सदन राजयसभा में मजबूती के साथ बातों को उठाया गया है। इसी बात से क्षेत्रवासियों को यह उम्मीद जग गई है कि धरसींवा की विधायक अगर छाया वर्मा बनती हैं तो क्षेत्र की समस्याओं को मुखरता से छत्तीसगढ़ की विधानसभा में उठाऐंगी, जिसके लिए पूरे छत्तीसगढ़ मे उनकी पहचान बनी हुई है। छाया वर्मा ने ही राज्यसभा में छत्तीसगढ़ी भाषा को राज्य भाषा दर्जा देने के लिए सदन में आवाज उठाई थी।

 

अनीता शर्मा ने पिछले विधानसभा में 19800 वोटों से जीत दर्ज की थी वहीँ राजनितिक विशेषज्ञों का मानना है कि जातिगत समीकरण के कारण उनका टिकट कटा है उनका यह भी मानना है कि अनीता शर्मा की टीम और उनके सहयोग के बिना इस सीट को जीत पाना संभव नहीं है।

 

वहीँ क्षेत्रवासियों ने नम आँखों से कहा कि अनीता शर्मा के कार्यकाल में क्षेत्र ने जिन उचाईयों को छुआ है उसे क्षेत्र की जनता हमेशा याद रखेगी।

 


जोगी सलूजा /खरोरा

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close