
एक पेड़ मां के नाम, कार्यक्रम में लोगों से की अपील, सभी लगाएं एक पेड़ : राम नरेश यादव
सक्ती – भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी के आव्हान एक पेड़ मां के नाम कार्यक्रम के तहत दिनांक 3-7-2024 की सुबह भारत माता परिषद् अखरा भाठा सक्ती में वृक्षारोपण कार्यक्रम किया गया।

वृक्षारोपण कार्यक्रम में विद्या भारती के अध्यक्ष पंडित राजेंद्र प्रसाद शर्मा एवं राम अवतार अग्रवाल ने वृक्षारोपण करते हुए देश के सभी नागरिकों से विशेष अपील की है कि हर व्यक्ति को एक-एक पौधा अपने मां के नाम से लगाना चाहिए, जिससे धरती माता एवं पर्यावरण में आक्सीजन की मात्रा बनी रहेगी तथा आने वाली पीढ़ी के लिए यह जरूरी भी है ताकि वातावरण शुद्ध रहे।

जिला कोषाध्यक्ष रामनरेश यादव ने सभी नागरिकों से एक एक पौधा लगाने की अपील करते हुए कहा कि यह पर्यावरण की दृष्टि से ऐतिहासिक कदम है यदि हर व्यक्ति एक एक पौधा लगाता है तो पर्यावरण में शुद्धता की वृद्धि होगा जिससे आने वाली पीढ़ी शुद्ध वातावरण में जी सकेगी। आज भारत के प्रत्येक नागरिक को स्वतः अपना कर्तव्य मानते हुए एक पेड़ ज़रुर लगाना चाहिए।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से राम अवतार अग्रवाल,मांगेराम अग्रवाल,रामनरेश यादव,नामदेव,साहू जी उपस्थित रहे उनके द्वारा भी एक एक पेड़ मां के नाम लगाया।



