
लॉकडाउन पर जिला कलेक्टर को विशेषाधिकार
रायपुर : छत्तीसगढ़ में पूरे सभी क्षेत्रों में 22 तारीख से लॉकडाउन नहीं होगा। प्रदेश के सर्वाधिक कोरोना प्रभावित शहरी इलाकों में ही लगाया जाएगा । प्रदेश में कोरोना के बढ़ते संक्रमण को लेकर मुख्यमंत्री निवास में मंत्रिमंडल की बैठक हुई ,इस बैठक में लॉकडाउन को लेकर बड़ा निर्णय लिया गया। सभी जिले के कलेक्टरों को लॉकडाउन के लिए अधिकृत किया गया है । ग्रामीण इलाकों में विशेष परिस्थिति में ही लॉकडाउन रहेगा. इसके अलावा जिन इलाकों में कोरोना के ज्यादा मामले है उन विशेष इलाकों में ही लॉकडाउन लगाया जाएगा । इस बात का निर्धारण स्थानीय स्तर पर कलेक्टर करेंगे ।
शहरी क्षेत्रों में लॉकडाउन लगा सकते हैं, परंतु ग्रामीण क्षेत्रों में विशेष परिस्थितियों में ही लॉकडॉउन किया जाएगा। मुख्यमंत्री ने रायपुर और बिरगांव में बढ़ते मामले को देखते हुए कहा कि रायपुर और बिरगांव निगम क्षेत्र में लॉकडाउन जल्द लग सकता है । 21 जुलाई के बाद प्रदेश में जिन जगहों पर कोरोना के मामले ज्यादा हैं वहां लॉकडाउन लगाया जाएगा. फिलहाल यह लॉकडाउन 7 दिन का होगा ।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि जिस तरीके से यह वैश्विक महामारी कोरोना का संक्रमण फैल रहा है और विशेष रूप से रायपुर, बिरगांव, दुर्ग भिलाई, बिलासपुर व रायगढ़ जैसे बड़े शहरों में संक्रमण की स्थिति है इससे निपटने के लिए मंत्रिमंडल के सभी साथियों को अधिकारियों सहित आमंत्रित किया था ।



