डॉ महंत तय करेंगे पदाधिकारियों का चयन, प्रस्ताव पारित

सक्ती: कॉग्रेस पार्टी द्वारा संगठन चुनाव को लेकर चल रहे प्रक्रिया में जिला जांजगीर चाम्पा के जिला निर्वाचन अधिकारी जगदीश सैनी ने जिला कॉग्रेस कमेटी के अध्यक्ष राघवेंद्र सिंह, प्रदेश पिछडॉ वर्ग के प्रदेशाध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चंद्राकर, छाया सांसद रवि परसराम भरद्वाज, जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष गीता देवांगन, जिला प्रतिनिधि गुलजार सिंह, मंडी समिति अध्यक्ष श्रीमती रश्मि गवेल, कुसम यादव, मोहन मणि जाटवर,शिशिर द्विवेदी, शहर कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष त्रिलोक चंद जायसवाल, जैजैपुर ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष कुशल कश्यप, मालखरौदा केअध्यक्ष कुसुम लता अजगल्ले, बम्हनीनडीह केअध्यक्ष रविंद्र शर्मा, एवं डभरा के अध्यक्ष एव सभी ब्लाकों के बी आर ओ की उपस्थिति में विश्राम गृह सक्ती में बैठक आयोजित किया गया जिसमें नवीन जिला सक्ती के कॉग्रेस कार्यकर्ता गणों की उपस्थिति रही।

इस अवसर पर डी आर ओ जगदीश सैनी ने कहा कि छत्तीसगढ़ में कॉग्रेस की मजबूती का सबसे बड़ा कारण यहाँ कॉग्रेस जनों में कोई विवाद नहीं है। उसके पश्चात विभिन्न ब्लाकों में बने उस ब्लाक के अध्यक्ष के साथ अपने अपने ब्लाकों में बैठक हेतु मालखरौदा के बी आर ओ कमलकांत साहू, जैजैपुर विवेक चतुर्वेदी, डभरा अशोक जायसवाल, हसोद सुरेंद्र सिंह, बम्हनीनडीह ध्रुपद चौहान रवाना हुए।
ब्लाक कांग्रेस सक्ती में शहर एव ग्रामीण कॉग्रेस जनों की संयुक्त बैठक बी आर ओ कृष्ण मुरारी तिवारी की अध्यक्षता मे बैठक आयोजित की गई , जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया एवं स्थानीय विधायक छत्तीसगढ़ विधानसभा के अध्यक्ष डॉ चरण दास महन्त को सभी पदों पर निर्णय लेंगे अधिकृत कर प्रस्ताव पारित किया।

शहर कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोक चंद जायसवाल ने कहा कि कॉग्रेस पार्टी द्वारा जयपुर चिंतन शिविर में एजेन्डा पारित हुआ है कि जो 10 वर्षों से एक ही पद पर है उसे नई जिम्मेदारी दी जाएगी। पुरे जिले में मेरा कार्यकाल सर्वाधिक 10 वर्ष का हो गया अतः नया अध्यक्ष जो भी बनेगा उसे सहयोग करेंगे और पार्टी जो जिम्मेदारी देगी उसका भी निर्वहन करेंगे।

इस अवसर पर बी आर ओ कृष्ण मुरारी तिवारी, जिला प्रतिनिधि गुलज़ार सिंह, त्रिलोक चन्द जायसवाल, कन्हैया कंवर, गीता देवांगन, चौलेश्वर चंद्राकर, नरेश गेवाडीन, गिरधर जायसवाल, पिन्टू ठाकुर, अमित राठौर, भाई महबूब, ईश्वर लोधी, रामसजीवन देवांगन, गजाधर यादव, चांदनी सहिस, लाला सोनी, घनश्याम जायसवाल, लव सोनी, घनश्याम देवांगन, राकेश राठौर, सोनू कुरेशी, रूपनारायण साहू, रेशम पटेल, धनेश्वर जायसवाल, जागेश्वर सिह राज, हेमंत डड़सेना, रामु लेखराज गवेल, अशोक यादव सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ कॉग्रेस नेता अधिवक्ता गिरधर जायसवाल ने की।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close