होली पर्व के मद्देनजर शांति समिति की बैठक आहूत की गई
सक्ती: होली के अवसर पर असमाजिक तत्वों के द्वारा किसी भी प्रकार की गड़बड़ी को रोकने तथा पूरे नगर क्षेत्र में शांतिपूर्ण होली उत्सव मनाने के लिए शांति समिति की बैठक आहूत की गई।

नगर निरीक्षक रविन्द्र अनंत के द्वारा होली के अवसर पर नगर में शांति व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए नगर के कुछ वार्डों को गड़बड़ी की आशंका के मद्देनजर चिन्हित किया गया है जिससे गड़बड़ी करने वालों को रोका जा सके। नगर के सीमांत क्षेत्र वार्ड नं 1,4,10,15,16,18 में विशेष रूप से पुलिस प्रशासन के द्वारा जवानों की तैनाती की जाएगी।
बैठक के दौरान नायब तहसीलदार शिव कुमार डनसेना ने बताया कि होली के अवसर पर प्रशासन के द्वारा फायर ब्रिगेड, एम्बुलेंस तथा चिकित्सक की विशेष व्यवस्था की जाएगी तथा इन सभी को आपातकालीन स्थिति के लिए तैयार रखा जाएगा। श्री डनसेना के द्वारा भारत सरकार तथा छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा जारी होली के अवसर पर कोरोना से बचाव हेतु जारी गाईडलाईन (जिसका पालन हर नागरिक को करना अनिवार्य है) की जानकारी दी गई।


बैठक में शामिल नगर कांग्रेस अध्यक्ष त्रिलोकचंद जायसवाल ने कहा कि होली के अवसर पर लोगों को मास्क पहनने के लिए जागरूक किया जाएगा तथा कोरोना से बचाव हेतु सभी से सोशल डिस्टेंसिंग का पालन कराया जाएगा।
शांति समिति की बैठक में नगर के पार्षदगण ,गणमान्य नागरिक तथा प्रेस एवं मीडिया से जुड़े लोग शामिल रहे।



