
घटिया सायकल को किया वापस, भाजपा सरकार में भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं: संजय रामचंद्र
विष्णु देव सरकार की इस योजना पर पैनी नजर,, भ्रष्टाचार बर्दाश्त नहीं किया जाएगा,,सायकल वापसी का सम्भवतः पहला मामला

सक्ती: जिला मुख्यालय सक्ती में छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पूरे प्रदेश में सरस्वती सायकल योजना के तहत कक्षा नवमी की छात्राओं को साइकिल प्रदान किया जाना है।
शिक्षा विभाग के द्वारा विभिन्न स्कूलों की छात्राओं को सायकिल वितरण किया जाना है जो सभी स्कूलों में भेजी जा रही है। जिसकी लागत करोडों रुपये की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार जिला शिक्षा अधिकारी सक्ती द्वारा कोहिनूर सायकिल के माध्यम से आपूर्ति किया जाना है लेकिन जो सायकल छात्राओं को दिया जा रहा है बेहद निम्न स्तर का है।
इस सम्बंध में जिला भाजपा उपाध्यक्ष एवं स्वामी आत्मानंद स्कूल सक्ती के शाला प्रबंधन विकास समिति के अध्यक्ष संजय रामचंद्र ने बताया कि प्रथम दृष्टया ही सायकल कमजोर एवं स्तरहीन दिखाई पड़ रही है, इसीलिए आज जब स्वामी आत्मानंद स्कूल में सायकल की सप्लाई की गई तो आपत्ति दर्ज करते हुए सप्लाई होने वाली सायकल को वापस भेज दिया गया है।
संजय रामचंद्र ने बताया कि इस मामले में जब ब्लॉक शिक्षा अधिकारी के बात की गई तो उनके द्वारा इससे अनभिज्ञ होना बताया गया साथ ही इस सायकल सप्लाई रोकने की बात कही गई।
शाला प्रबंधन विकास समिति अध्यक्ष संजय रामचंद्र ने कहा कि राज्य की विष्णुदेव साय की सरकार किसी भी तरह के भ्रष्टाचार को बर्दाश्त नहीं करेगी। स्कूल में लाए गए सायकल को वापस भेज दिया गया है।
आगे की कार्रवाई के लिए इस मामले को राज्य सरकार के संज्ञान में लाने एवं घटिया सायकल सप्लाई को रोकने एवं मामले के जिम्मेदार दोषी अधिकारियों पर कड़ी कार्रवाई कराने के संकेत दिए हैं।



