शास.पूर्व माध्य.विद्या.असौन्दा में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन

सक्ती : आज 23/09/2023 शनिवार “बेगलेस डे” को और विशेष बनाने के लिए शास.पूर्व माध्य.विद्या.असौन्दा में फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

उक्त आयोजन में विशिष्ट अतिथि के रूप में सक्ती के जाने-माने चिर परिचित समाजसेवी एवं कट्टर महंत समर्थक सदैव जरूरतमंदों की सेवा करने में अग्रणी भूमिका निभाने वाले अमीर अनिरुद्ध अग्रवाल(भुरू अग्रवाल) उपस्थित हुए।

आयोजन में भुरू अग्रवाल ने बच्चों की साजसज्जा, वेशभूषा और सुंदरता की तारीफ करते हुए कहा कि भाग लेने वाले छात्र छात्राओं ने पूरे भारत के विभिन्न राज्यों की वेशभूषा का जो प्रदर्शन किया है यह हमारे भारत में अनेकता में एकता का परिचायक है। आयोजन की प्रशंसा करते हुए उन्होंने कहा की ऐसे आयोजन हमेशा होते रहने चाहिए यह बच्चों के बौद्धिक व शारीरिक विकास में अहम भूमिका अदा करती है।

उनके द्वारा सभी बच्चों को उनकी आवश्यकता के अनुरूप जूते प्रदान करने की घोषणा की गई इस हेतु शाला परिवार ने उनका आभार व्यक्त किया।
इस प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमर और नीतीश, द्वितीय स्थान शालिनी, तृतीय स्थान नंदनी चौहान, चतुर्थ स्थान विक्रम एवं मनीष, पंचम स्थान विनीत ने प्राप्त किया।

 

 

 

इस दिवस संस्था के सभी शिक्षक/ शिक्षिकाओं में प्रधान पाठक राम कुमार राठौर,स्वाती सिंह,लक्ष तिवारी,चन्द्रहास डनसेना,लता साहू,साहिल सिंह तथा एस.एम.सी.मेंबर व पालक गणों में संतोष कुमार चौहान,आशा चौहान,पूजा चौहान,नीरा चौहान,जगबाई चौहान,मेम बाई,कविता बाई,संगीता बाई,हीरा बाई सिदार,रमेश सतनामी,हीरा लाल सिदार,बुदेश्वर चौहान,साद मति,कुमारी बाई,अध्यापकगणों में योगिता बरेठ,मोनिका देवांगन व भारत भूषण जायसवाल सहित सभी विद्यार्थी उपस्थित रहे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close