
डॉ महंत के द्वारा क्षेत्र विकास के लिए लगातार दी जा रही सौगात : गुलजार सिंह
सक्ती: विधानसभा क्षेत्र सक्ती के विकास के लिए डॉ चरणदास महंत क्षेत्र की जनता के मांग के अनुरूप लगातार विकास कार्यों की सौगात दे रहे हैं।


विकास की इसी कड़ी में विगत कई वर्षों से लंबित मांग को डॉ महंत के द्वारा पूरा किया गया है। विदित हो कि ग्रामीण इलाकों में कई ऐसे मार्ग हैं जहाँ वर्षा काल में मार्ग अवरुद्ध हो जाते हैं और आम नागरिकों ग्रामीण जनों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। विगत कई वर्षों से क्षेत्र की प्रभावित जनता मांग कर रही थी पर उसपर कोई विचार नहीं किया गया। जब यह बात और मांग विधानसभा अध्यक्ष डॉ चरणदास महंत के पास पहुंची तो उनके द्वारा क्षेत्र वासियों की परेशानी को समझते हुए तत्काल पहल करते हुए विभिन्न मार्गों पर पुलिया निर्माण की स्वीकृति प्रदान की गई तथा द्रुत गति से कार्रवाई कराते हुए सभी पुलियों के निर्माण हेतु राशि जारी कराई गई।
डॉ महंत के जिला प्रतिनिधि गुलजार सिंह ठाकुर के द्वारा बताया गया कि लगातार डॉ महंत सभी ग्रामवासियों से मिल रहे हैं और उनकी मांग पर त्वरित कार्रवाई करते हुए कार्य की स्वीकृति प्रदान कर रहे हैं। ग्रामीण इलाकों में बनने वाले पुलिया की स्वीकृति से क्षेत्र जनता में खुशी की लहर देेेखी जा रही है।



