
रंजू प्रजापति को मिली पी एच डी की उपाधि
रायपुर : श्री रावतपुरा सरकार विश्वविद्यालय रायपुर ने शिक्षा विषय मे श्रीमती रंजू प्रजापति को पी एच डी की उपाधि प्रदान की है। उन्होंने “महासमुंद जिले में माध्यमिक स्तर की बालिकाओं की शैक्षणिक उपलब्धि पर शासकीय योजनाओं से पड़ने वाले प्रभाव की समीक्षा” के विषय पर शोध किया है। उनका शोध डॉ रजनी दिवाकर राव शिवनकर के कुशल निर्देशन में प्रस्तुत किया गया है।

रंजू प्रजापति के शोधपत्र अब तक कई राष्ट्रीय एवँ अन्तर्राष्ट्रीय स्तर के पत्र पत्रिकाओं में अनेकों बार प्रकाशित हो चुके हैं। रंजू प्रजापति ने अपने इस उपलब्धि का श्रेय अपने माता पिता परिवारजन एवँ पति डॉ मनोज कुमार प्रजापति को दिया है। वर्तमान में उनके पति जिला एवँ सत्र न्यायालय में अतिरिक्त जिला सत्र न्यायाधीश के पद पर सेवारत हैं। श्रीमती रंजू प्रजापति ने शोध के एक ऐसे विषय चयन किया जिसकी समाज एवँ शिक्षा दोनों में बड़ी भूमिका रहती है। श्री रावतपुरा सरकार जैसे प्रतिष्ठित विश्वविद्यालय से पी एच डी की उपाधि प्रदान किये जाने पर परिवारजनों एवँ विश्वविद्यालय परिवार ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।



