
सक्ती एनएसयूआई ने विरोध मे जलाए योगी के पुतले

सक्ती: हाथरस यूपी में हुए गैंग रेप के विरोध व दोषियों को फांसी देने की मांग को लेकर एनएसयूआई सक्ती विधानसभा अध्यक्ष रवि गवेल के नेतृत्व मे सक्ती के अम्बेडकर चौक पर योगी आदित्यनाथ का पुतला जलाकर विरोध प्रदर्शन किया गया l रवि गवेल ने कहा हाथरस की निन्दनीय घटना प्रदेश सरकार के लाचार कानून व्यवस्था को उजागर करती है जिस तरह आपसी रंजिश कर 4-5 लोग मिलकर गैंग रेप किया तथा पुरे शरीर को चोटिल करते हुए गर्दन की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी एवं जीभ काट दिया इस जघन्य कृत पर भी उत्तर प्रदेश की सरकार मुखदर्शक बन कर लिपापोती करने का प्रयास करती रही क्योंकि उत्तरप्रदेश पुलिस अपराधियों पर कार्यवाही करने के जगह उन 223 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर दी जिन्होंने इस घिनौने कृत्य के खिलाफ आवाज उठाई थीं। उपाध्यक्ष पुर्णेश गवेल ने कहा कि पुलिस प्रशासन के लोग पीड़ित परिवार को डरा रहे धमका रहे है यह सरकार का कैसा न्याय है हम इसका पुरजोर विरोध करते है ।


इस पुतला दहन के कार्यक्रम में रवि गवेल सक्ती विधानसभा अध्यक्ष पुर्णेश गवेल विधानसभा उपाध्यक्ष उमेश पटेल ब्लाक अध्यक्ष नागेश्वर प्रसाद विधानसभा उपाध्यक्ष वेद यादव नगर अध्यक्ष झझकेतन सिदार विधानसभा सचिव जयनेन्द्र कुमार नगर उपाध्यक्ष ब्रजेश रोचलानी रेवतीनंदन पटेल महासचिव अंकेश कुमार सुरेश डनसेना किशोर कुमार व्यास पटेल बलराम साहू निरंजन चौहान योगेश देंवागन कृष्णा यादव एवं एन एस यू आई के कार्यकर्ता उपस्थित रहे l
