राजमहल सक्ती से निकली सर्व आदिवासी समाज की रैली विश्व आदिवासी दिवस पर हुआ भव्य रैली का आयोजन

सक्ती : सर्व आदिवासी समाज सक्ती जिला के तत्वाधान में सक्ती राजा धर्मेंद्र सिंह के नेतृत्व में मालखरौदा राजा कुमार जिवेन्द्र बहादुर सिंह के साथ हजारों की संख्या मे सर्व आदिवासी समाज की भव्य रैली निकली जहाँ सक्ती जिला के समस्त आदिवासी समाज के लोग शामिल हुए। रैली राजमहल सक्ती से निकलकर कचहरी चौक होते हुए गोड़वाना भवन कंचनपुर पहुंची, जहाँ बुढ़ादेव की पूजा अर्चना कर जवाहरलाल नेहरू महाविद्यालय में रैली का समापन हुआ,समापन के अवसर पर आदिवासी समाज के लिए भोजन व्यवस्था की गई थी।

राजा धर्मेंद्र सिंह ने कहा कि हमारा उद्देश्य है कि हम समाज के अतिम पंक्ति के लोगों तक पहुंचें एवं समाज को आगे बढ़ाने के विषयों पर कार्य करें, हमारा समाज हर क्षेत्र में प्रगति की ओर अग्रसर हो साथ ही हम सब एकजुट होकर चलें। साथ ही उन्होंने आज के कार्यक्रम मे शामिल होने वाले सभी समाजिक बंधुओं, बच्चों, युवा, बुजुर्ग, महिलाओं, सामाजिक पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को कार्यक्रम की सफलता की बधाई दी। सर्व आदिवासी समाज के प्रमुख पदाधिकारियों ने कहा कि प्रशासन में बैठे कुछ अधिकारियों के द्वारा समाज के आयोजन को रोकने का प्रयास किया गया, हमारे कार्यक्रम को निरस्त करने का दबाव बनाया गया जिस से आदिवासी समाज मे आक्रोश है, हमारा समाज अब दबने वाला नहीं है, जब जब हमारे समाज को दबाने का प्रयास किया जायेगा तब तब हम और मजबूती के साथ और जोर शोर के साथ कार्यक्रम करेंगे।
मालखरौदा कुमार जिवेन्द्र बहादुर सिंह ने कहा कि हम सभी भविष्य में भी एक साथ समाज के उत्थान के लिए समाज की प्रगति के लिए निरंतर कार्य करते रहेंगे।
आदिवासी समाज की रैली में सिदार, जगत, गोड़, भैना, उरांव, धनवार, सौरा सहित सभी आदिवासी समाज के लोगों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। सर्व आदिवासी समाज के जिलाध्यक्ष छोटेलाल सिदार, चन्द्र शेखर सिदार, अवध राम सिदार, समुंद राम सिदार, जयसिंह मरकाम, हरपाल सिंध, योगेश राजवाड़े, कृष्णा सिंह जगत, रति सिदार, सीताराम सिदार, भूपेंद्र सिंह देव सहित हजारों की संख्या में समाज के लोग उपस्थित रहे।

Live Share Market

जवाब जरूर दे 

क्या सक्ती जिला अपनी आशानुरूप जिला स्तर का स्वरूप प्राप्त कर रहा है ??

View Results

Loading ... Loading ...

Related Articles

Back to top button
.
Website Design By Bootalpha.com +91 8448265129
.
Close