
महंत समर्थक भुरू की सक्रियता से ग्रामीण क्षेत्रों में समस्याओं का हो रहा त्वरित निराकरण
सक्ती: क्षेत्रीय विधायक डॉ चरणदास महंत के कट्टर समर्थक भुरू अग्रवाल इन दिनों ग्रामीण क्षेत्रों में अपनी सक्रियता से समस्याओं का त्वरित निराकरण करने में तत्परता दिखा रहे हैं। इसी कड़ी में आज ग्राम पंचायत पोरथा में पिछले तीन दिनों से बिजली बंद की समस्या का निराकरण करते हुए पोरथा के समस्याग्रस्त क्षेत्र में नवीन ट्रांसफार्मर लगवाने में अहम भूमिका निभाया है। ग्राम पोरथा निवासी प्रकाश साहू ने भुरू अग्रवाल से संपर्क कर ग्राम पंचायत पोरथा में उपजी अंधेरे के संकट से अवगत कराया जिसके बाद महंत समर्थक भुरू अग्रवाल ने विद्युत विभाग से संपर्क कर ग्राम पोरथा में त्वरित रूप से ट्रांसफार्मर लगाने हेतु विभागीय अधिकारियों से बात की। तत्पश्चात अविलंब ही ग्राम पोरथा के समस्या प्रभावित क्षेत्र में ट्रांसफार्मर लगाया गया। भुरू अग्रवाल की इस सक्रियता के लिए ग्रामीणों ने आभार जताते हुए उन्हें धन्यवाद दिया है।
आपको बताते चलें कि चुनावी तैयारी में लगे महंत समर्थक भुरू अग्रवाल की इस सक्रियता का फायदा आगामी विधानसभा चुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी को शत प्रतिशत मिलेगा।



